शिक्षा: एमसीयू में प्रतिभा एवं प्रतिभा प्लस के पुरस्कार वितरण समारोह एवं "एमसीयू माध्यम बैंड"का शुभारंभ
- एमसीयू में प्रतिभा 2024 एवं प्रतिभा प्लस पुरस्कार वितरण का आयोजन
- "एमसीयू माध्यम बैंड"के शुभारंभ समारोह आयोजित किया गया
- राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल के निदेशक ले. कर्नल आशीष अग्रवाल मुख्य अतिथी के रूप में शामिल हुए
डिजिटल डेस्क, भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में प्रतिभा 2024 एवं प्रतिभा प्लस पुरस्कार वितरण एवं "एमसीयू माध्यम बैंड"के शुभारंभ समारोह का आयोजन किया गया । समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ के.जी. सुरेश ने की। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल के निदेशक ले. कर्नल आशीष अग्रवाल मुख्य अतिथि थे। गरिमामयी भव्य समारोह में 19 सांस्कृतिक एवं 3 खेल प्रतियोगिताओं क्रिकेट, शतरंज एवं कैरम के विजेता विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया।
विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार विवि. ने अपना स्वयं का एक बैंड बनाया, जिसका नाम "एमसीयू माध्यम बैंड" रखा गया है । कुलगुरु प्रो. सुरेश, मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल एवं कुलसचिव प्रो. डॉ. अविनाश वाजपेयी द्वारा "एमसीयू माध्यम बैंड"का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बैंड के "लोगो" का भी विमोचन किया गया। पहली बार सभागार में "एमसीयू माध्यम बैंड" द्वारा भारतीय मूल्यों एवं परम्पराओं से ओतप्रोत प्रस्तुति भी दी गई।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. के. जी. सुरेश ने अगले वर्ष "प्रतिभा सुपर" के आयोजन की भी घोषणा की । उन्होंने कहा कि इस आयोजन में आने वाले साल में देश के अन्य मीडिया विश्वविद्यालय एवं संस्थाओं को भी आमंत्रित किया जाएगा । उन विश्वविद्यालय, संस्थाओं के विद्यार्थी भी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले साल से एमसीयू की संबद्ध अध्ययन संस्थाओं में भी प्रतिभा का आयोजन किया जाएगा। कुलपति प्रो. सुरेश ने सभी विजेता विद्यार्थियों की जमकर प्रशंषा की एवं उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं ।
समारोह के मुख्य अतिथि ले. कर्नल आशीष अग्रवाल ने प्रतिभा 2024 प्रतिभा प्लस के सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रतिभा के माध्यम से नंबर वन भी बनेगा । श्री अग्रवाल ने कहा कि कुलगुरु प्रोफेसर सुरेश के आने से विश्वविद्यालय को एक नई पहचान मिली है । ले. कर्नल अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने अब तक सिर्फ एमसीयू का नाम सुना था, लेकिन सर्वसुविधायुक्त हरे भरे कैंपस को देखकर और यहां आकर उन्हें बहुत ही अच्छा लग रहा है एवं वे गर्व का अनुभव कर रहे हैं ।
समारोह में मीडिया प्रबंधन विभाग के समाचार पत्र हिम तरंगिणी, पत्रकारिता विभाग के समाचार पत्र विकल्प एवं हम सबके राम पोस्टर का विमोचन भी कुलपति प्रो. सुरेश, ले. कर्नल श्री अग्रवाल द्वारा किया गया। समारोह में विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव रहे स्व. श्री अनिल चौबे की स्मृति में चलचित्र अध्ययन विभाग में एमएससी फिल्म प्रोडक्शन में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली विद्यार्थी सुश्री वेदिता केसरी को स्मृति पदक, प्रमाण पत्र के साथ ही 21000/- (इक्कीस हजार रुपए) की नगद राशि प्रदान की गई । वहीं वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार स्व.श्री अंबाप्रसाद श्रीवास्तव की स्मृति में भी विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली विद्यार्थी सुश्री पूर्वी सक्सेना को स्मृति पदक एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । विवि. की महिला प्रकोष्ठ, रेडियो कर्मवीर केंद्र एवं योगाभ्यास के विद्यार्थियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । इसके साथ ही न्यूज चैनल में चयनित विद्यार्थियों को ऑफर लेटर प्रदान किए गए।
आपको बता दें कि प्रतिभा प्लस में विश्वविद्यालय में पहली बार विश्वविद्यालय के तीन परिसरों (रीवा, खंडवा एवं दतिया) के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया था। समारोह में विजेता रहे विद्यार्थियों को भी ट्रॉफी, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। रीवा परिसर से अकादमिक प्रभारी डॉ. सूर्यप्रकाश एवं खंडवा परिसर से श्री ओपी चौरे टीम मैनेजर के रुप में उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यार्थी, हर्षिता श्रीवास, साम्भवी स्थापक एवं ओशी दुबे द्वारा मनमोहक एकल नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई।
पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. अरुण कुमार खोबरे, डॉ.उर्वशी परमार एवं आभार प्रदर्शन जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. आरती सारंग द्वारा किया गया । समारोह में समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष,शिक्षक,अधिकारी कर्मचारी, विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।