US Election Result 2024: ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन पर दी बधाई

  • अबकी बार ट्रंप सरकार
  • ट्रंप बन गए अमेरिका के नए राष्ट्रपति
  • पीएम मोदी ने दी जीत की बधाई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-06 08:24 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी जीत दर्ज कर दी है। फॉक्स न्यूज के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने संपूर्ण बहुमत से अपनी जीत हासिल की है। जिसमें ट्रंप को 277 वोट्स मिले हैं और वहीं कमला हैरिस को 226 इलेक्टोरल कॉलेज से वोट्स मिले हैं। बता दें, डेमोक्रेटिक केंडिडेट कमला हैरिस पहली बार अमेरिका की महिला राष्ट्रपति बन सकती थीं। लेकिन ट्रंप के पास ज्यादा वोट आने से ऐसा ना हो सका और वे काफी पीछे रह गईं। बता दें, डोनाल्ड ट्रंप तीसरी बार व्हाइट हाउस जाएंगे। हालांकि, चुनाव से पहले का सीन काफी चिंताजनक रहा था। प्रचारों के दौरान ट्रंप पर दो बार हत्या के प्रयास भी हुए थे। जिसमें से एक में बच गए थे लेकिन एक में वे काफी घायल हो गए थे।

ट्रंप ने अपने समर्थकों का किया संबोधन

अमेरिका के चुनाव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप देश के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। जिसके बाद वो अपने समर्थकों को संबोधित करने के लिए सामने आए हैं। संबोधित करते समय अमेरिकावासियों को ट्रंप ने तहे दिल से शुक्रियादा किया है। उन्होंने आगे कहा कि आज से पहले उन्होंने ऐसा नजारा नहीं देखा। वे अपने बॉर्डर को मजबूत करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे। साथ ही देश की भी सभी सीमाओं से संबंधित समस्याओं को दूर करेंगे। आगे कहा, 'हम युद्ध को खत्म करेंगे और हम अमेरिका को वापस से महान बनाएंगे।' साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप ने उस 'स्वर्ण युग' को वापस लाने का भी वादा किया है जब अमेरिका बहुत ही महान हुआ करता था। 

पीएम मोदी ने दी जीत की बधाई

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी है। जिसमें लिखा है कि, 'मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रम्प को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए तत्पर हूं। आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।'

सभी ने दी बधाईयां

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है। इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीज, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी दी डोनाल्ड ट्रंप को बधाईयां। पीएम नेतन्याहू ने बधाई देते हुए कहा, 'प्रिय डोनाल्ड और मेलानिया ट्रंप, इतिहास की सबसे बड़ी वापसी के लिए बधाई! व्हाइट हाउस में आपकी ऐतिहासिक वापसी अमेरिका के लिए एक नई शुरुआत और इज़राइल और अमेरिका के बीच महान गठबंधन के लिए एक शक्तिशाली प्रतिबद्धता प्रदान करती है। यह एक बड़ी जीत है! सच्ची दोस्ती में, आपका, बेंजामिन और सारा नेतन्याहू।'

Tags:    

Similar News