अपराधियों की चार हजार करोड़ की संपत्ति जब्त

यूपी अपराधियों की चार हजार करोड़ की संपत्ति जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-09 15:00 GMT
अपराधियों की चार हजार करोड़ की संपत्ति जब्त

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर नकेल कसी ज रही है। पिछले पांच साल पांच माह में यूपी पुलिस ने न सिर्फ अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है, बल्कि इनाम घोषित माफिया और अपराधियों की चार हजार करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति को जब्त भी किया है। इसमें सबसे अधिक अपराधियों और माफिया के खिलाफ गोरखपुर जोन में 593 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति जब्त की गई है। यूपी पुलिस ने 20 मार्च 2017 से 29 अगस्त 2022 तक 25 हजार के 12,811, 50 हजार के 1,317 और 50 हजार रुपये से अधिक के 150 इनाम घोषित अपराधियों और माफिया के खिलाफ कार्रवाई की है।

साथ ही 795 माफिया और अपराधियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की है। इसके अलावा गैंगेस्टर एक्ट में 17,694 मुकदमों में 56,491 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत सबसे ज्यादा गोरखपुर जोन में अपराधियों और माफिया के खिलाफ कार्रवाई की है और करीब 594 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति जब्त की है। दूसरे नंबर पर लखनऊ कमिश्नरेट ने 579 करोड़ और तीसरे नंबर लखनऊ जोन ने 470 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति जब्त की है। इसी तरह चौथे नंबर पर मेरठ जोन ने 417 करोड़ रुपए और पांचवें नंबर पर वाराणसी जोन ने 406 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की है।

एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि सीएम योगी के निदेर्शानुसार प्रदेश में माफिया और अपराधियों के खिलाफ पूरी सख्ती से कार्रवाई की जा रही है और अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति को गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त भी किया जा रहा है। प्रदेश से संगठित अपराध का सफाया हो चुका है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News