हरियाणा रंजीत हत्याकांड सजा
फैसला हरियाणा रंजीत हत्याकांड सजा
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। बहुचर्चित रंजीत सिंह हत्याकांड मामले में पंचकूला की सीबीआई की विशेष अदालत में आज डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम सहित पांच दोषियों को सजा के ऐलान के लिये सुनवाई जारी रही। इस सिलसिले में पंचकूला तथा सिरसा में सुरक्षा कड़ी कर दी गई ।
दोषियों में गुरमीत राम रहीम के अलावा कृष्ण ,अवतार ,सबदिल और जसवीर को आज सजा सुनायी जायेगी । दोनों पक्षों के वकीलों के बीच बहस चल रही है। डेरा मुखी को वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ा है लेकिन दोपहर तक तकनीकी खराबी के चलते वह वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ नहीं सका था।
पंचकूला की अदालत के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। रंजीत हत्याकांड मामले में गत आठ अक्तूबर को डेरा मुखी और कृष्ण कुमार को अदालत ने आईपीसी की धारा 302 ,120 बी केे तहत दोषी करार दिया था । अवतार ,सबदिल और जसवीर को आईपीसी की धारा 302 तथा 120 बी और आर्म्स एक्ट के तहत दोषी करार दिया।
वार्ता