बिहार में सरकारी स्कूल के शिक्षक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
डिजिटल डेस्क,आरा। बिहार के भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल के टीचर का शव उनके घर से बरामद किया गया। पुलिस प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या का मामला बता रही है।
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार की रात शिक्षक ने सरैया बाजार स्थित अपने किराए के मकान में गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। मृतक मोहम्मद अकील (50) शिवहर के रहने वाले थे और उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बलुआ में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे।
बताया जाता है कि परिजन सुबह उनको फोन कर रहे थे। लेकिन, वो कॉल रिसीव नहीं कर रहे थे। इसके बाद परिजनों ने एक पहचान वाले व्यक्ति को फोन किया। फिर, वो व्यक्ति मो. अकील के आवास पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद पाया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
कृष्णागढ़ के थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|