बंगाल: हावड़ा में जूट मिल में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
भीषण आग लगने से एक जूट मिल जलकर नष्ट हो गया
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में सोमवार को भीषण आग लगने से एक जूट मिल जलकर नष्ट हो गया। तीन दमकल गाड़ियों ने पांच घंटे से ज्यादा समय की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार सुबह लगभग 10 बजे आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन मिल में रखा जूट का पूरा स्टॉक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया, जिसके चलते लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जतायी जा रही है।
आसपास के प्रतिष्ठानों ने सबसे पहले सोमवार सुबह करीब 5 बजे आग की लपटें देखीं, जिसके बाद उन्होंने तुरंत स्थानीय अग्निशमन सेवा विभाग को सूचित किया। एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि कारखाने में लगभग 20 क्विंटल जूट उत्पादों की मौजूदगी के कारण, आग परिसर के भीतर तेजी से फैल गई, जिससे अग्निशामकों को आग बुझाने में कठिनाई हुई। महज 10 दिनों के भीतर आग लगने की यह दूसरी घटना है। 10 नवंबर को प्लास्टिक के सामान रखने वाले एक गोदाम में आग लगने की घटना सामने आई थी।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|