Nagpur News: चुनाव के लिए गठित विशेष निगरानी दस्ते को जांच दो कारों में मिले नोटों के बंडल
- वाहन व दोनों चालकों को लकड़गंज पुलिस के हवाले किया
- 14 लाख 15 हजार 875 रुपए जब्त
- पुलिस मामले की गहनता से कर रही जांच
Nagpur News चुनाव आचार संहिता अंतर्गत विशेष निगरानी दस्ता गठित किया गया है। यह दस्ता अलग-अलग प्वाइंट पर संदेहास्पद वाहनों की जांच कर रहा है। पिछले दो दिन में मारवाडी चौक में इस दस्ते ने दो कारों से करीब 14 लाख 15 हजार 875 रुपए जब्त किए और वाहन, चालक व नकदी सहित मामला लकड़गंज पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों कार्रवाई से हडकंप मच गया। पुलिस उपायुक्त महक स्वामी के मार्गदर्शन में पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। शहर में इस बार पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र कुमार सिंगल के मार्गदर्शन में तगड़े बंदोबस्त की तैयारी की जा चुकी है।
5 से लेकर 500 रुपए तक के बंडल : दस्ता प्रमुख संदेश मेश्राम गत दिनों हवलदार नंदकिशोर वाढवे, सिपाही प्रमोद सोनेकर, महिला सिपाही संगीता चौहान के साथ सुबह 6 से 2 बजे के बीच मारवाड़ी चौक में प्वाइंट पर तैनात थे। संिदग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। संदेश मेश्राम ने मारवाड़ी चौक में सुबह करीब 10 बजे बलेनो मारुति सुजुकी कार (एम.एच.-43-बी.एन.-4452) को संदेह के आधार पर रोका। चालक नीलेश जैस्वाल (50), हनुमान सोसाइटी, वैशाली नगर, पांचपावली निवासी ने कार रोकने के बाद दस्ते ने अपना परिचय देकर कार की तलाशी ली। इस दौरान एक कपड़े की थैली में नकदी दिखी। दस्ते ने आदित्य संजय शिलारे से वीडियोग्राफी कराकर नोटों के बंडलों की गिनती की। थैली में 5, 10, 20, 50, 100, 200 रुपए की नोट के अलावा 500 रुपए के नोटों के बंडल सहित करीब 4 लाख 75 हजार 850 रुपए थे। नोटों के बारे में चालक सटीक जबाब नहीं दे पाया। इस बारे में चुनाव निर्णय अधिकारी 55 मध्य विधानसभा मतदार संघ को जानकारी देने के बाद नकदी व अन्य माल लकडगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया।
दूसरी कार्रवाई में 9.40 लाख रुपए जब्त : दस्ते ने दूसरी भी कार्रवाई भी मंगलवार को मारवाड़ी चौक में की। दस्ते के प्रमुख संजय इंगले व सहयोगियों ने शाम करीब 4.45 बजे संदिग्ध स्थिति में आ रही आई ट्वेंटी कार (एम.एच.-40-ए.आर.-1365) के चालक भीम गुप्ता को रोका। कार की तलाशी लेने पर बैग में करीब 9.40 लाख रुपए मिले। भीम गुप्ता इन नोटों के बारे में सटीक जबाब नहीं दे पाया। इसकी सूचना संबंधित चुनाव निर्णय अधिकारी को देकर नकदी व कार सहित आगे की कार्रवाई के लिए लकड़गंज पुलिस के हवाले कर दिया गया। हालांकि इस मामले को पुलिस ने गुप्त रखने का प्रयास किया, लेकिन मामला उजागर होने से सबकुछ सामने आ गया। दोनों कार चालक यह रकम कहां पहुंचाने जा रहे थे, यह रकम किसकी है, इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।
Created On :   30 Oct 2024 8:22 AM GMT