धोखाधड़ी: वेयरहाउस के पार्सल से मोबाइल निकालने वाले 4 वांछित गिरफ्तार, 19 मोबाइल बरामद
कब्जे से धोखाधड़ी कर निकाले गये कुल 19 मोबाइल बरामद हुए
डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। थाना बादलपुर पुलिस ने वर्ड सॉल्यूशन कम्पनी के वेयरहाउस के मोबाइल पार्सल में से धोखाधड़ी कर मोबाइल निकाल लेने वाले 4 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से धोखाधड़ी कर निकाले गये कुल 19 मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस ने सन्नी, शिवम शर्मा, नीरज और दुष्यंत को अच्छैजा गेट के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से वर्ड सॉल्यूशन कम्पनी के मोबाइल पार्सल में से धोखाधड़ी कर निकाले गये कुल 19 मोबाइल बरामद किये गये हैं।
अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो अच्छेजा ग्राम थाना बादलपुर स्थित वर्ड सॉल्यूशन कम्पनी में माल ढोने वाली गाड़ी चलाने का काम करते थे। माल ले जाते समय रास्ते में पैकेट खोलकर कुछ मोबाइल निकालकर शेष पैकेटों को उसी तरह सील पैक करके उसे गन्तव्य तक पहुंचा देते थे। निकाले गये मोबाइलों को अपने पास रखते थे। बाद में उन फोन को अपने परिचित लोगों को चलाने के लिए दे देते थे।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|