कोरबा में सब इंस्पेक्टर सहित परिवार के 4 सदस्यों की सड़क हादसे में मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-10 07:00 GMT
Accident. (IANS Infographics)
डिजिटल डेस्क, कोरबा/रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कार और ट्रक की टक्कर में एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है। इस हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख व्यक्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार, कोरबा जिले में मोरगा चौकी अंतर्गत मदनपुर फारेस्ट बेरियर के पास बुधवार की सुबह कार और ट्रक की टक्कर में सब इंस्पेक्टर मनोज तिर्की की पत्नी व दो बच्चों की मौत हेा गई है। तिर्की अम्बिकापुर निवासी और जगदलपुर में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ थे।

मुख्यमंत्री बघेल ने तिर्की और उनके परिवार के चार लोगों की मृत्यु पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को दिए हैं।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News