मप्र में कटटरपंथी इस्लामिक संगठन हिज्ब-उत- तहरीर से जुड़े 11 सदस्य हिरासत में

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-09 13:23 GMT
Crime Handcuff. (Credit : Raj Kumar Nandvanshi)
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी, तेलंगाना की एटीएस और मध्य प्रदेश की एटीएस की संयुक्त कार्रवाई के चलते कटटरपंथी इस्लामिक हिज्ब-उत-तहरीर के 11 सदस्यों को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा हैदराबाद में भी पांच सदस्य पकड़े गए हैं। इनके पास से भारी मात्रा में तकनीकी उपकरण के अलावा देश विरोधी साहित्य सामग्री और डिजिटल दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार एनआईए, मप्र की एटीएस और तेलंगाना की एटीएस ने संयुक्त रुप से मंगलवार को कार्रवाई की। इन दलों ने भोपाल के एशबाग सहित अन्य हिस्सों से 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है, वहीं एक व्यक्ति को छिंदवाड़ा से भी इस दल ने अपनी गिरफ्त में लिया है। इसके अलावा हैदराबाद में भी पांच सदस्य पकड़े गए हैं।

बताया गया है कि इन लोगों से तलाशी के दौरान भारी मात्रा में तकनीकी उपकरण, देश विरोधी एवं जिहादी साहित्य, विस्फोटक बनाने का साहित्य एवं सामग्री और डिजिटल दस्तावेज बरामद किए गए हैं। हिज्ब-उत-तहरीर के इन सदस्यों के खिलाफ देश के लोगों को भड़का कर भारत में इस्लामिक शरिया कानून कायम करना था। सभी आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

बताया गया है कि हिज्ब-उत-तहरीर एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है। यह संगठन पूर्व में तहरीक-ए-खिलाफत के नाम से जाना जाता था। यह विश्व में खलीफा के शासन का और शरिया कानून लागू करने का समर्थक है। यह संगठन भारत में गोपनीय रूप से मुस्लिम युवकों में विरोध की विचारधारा को फैलाने के लिए एवं संगठन का विस्तार करने के लिए कार्य कर रहा है। संगठन से जुड़े व्यक्ति विभिन्न देशों में हिंसक गतिविधियों में भी शामिल रहे हैं। यह संगठन 50 से अधिक देशों में सक्रिय है तथा 16 देशों में इस पर प्रतिबंध भी है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News