New Zealand vs Netherlands Live Updates: बल्लेबाजों की आंधी के बाद मिचेल सेंटनर की फिरकी में फंसी नीदरलैंड्स, लगातार दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने हासिल की बड़ी जीत
वनडे वर्ल्ड कप में दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं दोनों टीमें
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का छठवांं मुकाबला आज न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने नीदरलैंड्स को 99 रनों हराकर टूर्नामेंट में अपना लगातार दूसरी जीत दर्ज की। कीवी टीम की इस बड़ी जीत में ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर ने अहम भूमिका निभाई। सेंटनर ने पहले बल्ले से महज 17 गेंदों में नाबाद 36 रनों का धमाकेदार पारी खेली और फिर गेंद से भी धारदार गेंदबाजी करते हुए अपना पहला वर्ल्ड कप फाइव विकेट हॉल हासिल किया। उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया।
अपने डेब्यू मैच में जीवनदान मिलने के बावजूद साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट 34 गेंदों में 29 रन ही बना सके। मैट हेनरी की गेंद पर बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश कर रहे एंगेलब्रेक्ट को डेवोन कॉनवे ने एक शानदार डाइविंग कैच पकड़कर उनकी पारी समाप्त की। जबकि अपने अगले ओवर में हेनरी ने आर्यन दत्त को एक शानदार यॉर्कर गेंद पर बोल्ड कर महज 223 रनों पर नीदरलैंड्स की पारी समेट दी। नीदरलैंड्स की ओर से कॉलिन एकरमैन (69 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। जबकि न्यूजीलैंड की ओर से सेंटनर के फाइव विकेट हॉल के अलावा मैट हेनरी ने तीन विकेट हासिल किए।
साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट को जीवनदान मिलने के बाद अगला ओवर करने आए मिचेल सेंटनर ने अपनी शानदार गेंदबाजी जारी रखते हुए रयान क्लेन को एलबीडब्ल्यू कर नीदलैंड्स को आठवां झटका दिया। इस विकेट के साथ ही मिचेल सेंटनर ने अपना फाइव विकेट हॉल पूरा किया।
पारी के 41वें ओवर में रचिन रविंद्र ने अपना डेब्यू मैच खेल रहे साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट को अपनी फिरकी में फंसाकर स्टंप आउट करा दिया था। लेकिन विकेटकीपिंग कर रहे कप्तान टॉम लेथम ने गेंद को स्टंप के आगे से पकड़ा था। इसलिए थर्ड अंपायर ने उसे नो-बॉल करार दिया और एंगेलब्रेक्ट को जीवनदान मिल गया।
नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने मिचेल सेंटनर की तीन गेंदों में दो बाउंड्री सहित कुल 12 रन बनाए। लेकिन एक और बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में एडवर्ड्स सेंटनर की फिरकी में फंस गए। कप्तान एडवर्ड्स 27 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए। जबकि अपने अगलेे ओवर में सेंटनर ने वान डर मर्व को 1 रन के स्कोर पर भी पवेलियन का रास्ता दिखाया।
शुरुआत से ही शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे कॉलिन एकरमैन को मिचेल सेंटनर ने अपनी फिरकी के जाल में फंसाते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। लगातार कई डॉट गेंदों के प्रेसर में एकरमैन ने रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद से सीधे मैट हेनरी के हाथों में थमा बैठे। एकरमैन ने 73 गेंदों में 69 रनों की शानदार पारी खेली।
टूर्नामेंट के पहले मैच में छोटी और अच्छी पारी खेलने वाले कॉलिन एकरमैन ने दूसरे मैच में भी अपने फॉर्म को बरकरार रखते हुए शुरुआत से ही धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 56 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
इनफॉर्म बास डी लीडे के आउट होने के बाद बीच मैदान में उतरी कॉलिन एकरमैन और तेजा निदामानुरु की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर नीदरलैंड्स को मुकाबले में बनाए रखा। लेकिन पारी के 26वें ओवर में दो रन चुराने की कोशिश में तेजा निदामानुरु रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। निदामानुरु ने 26 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली।
पहले पावरप्ले के बाद अगले ही ओवर में मिचेल सेंटनर ने मैक्स ओ'डाउड को एलबीडब्ल्यू आउट कर नीदरलैंड्स को दूसरा झटका दिया। ओ'डाउड 31 गेंदों में 16 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हुए।