Australia vs Sri Lanka Live Updates: एडम जैम्पा के बाद मिचेल मार्श और जोस इंग्लिस ने बिखेरे जलवे, श्रीलंका को पांच विकटों से मात देकर हार की हैट्रिक से बची ऑस्ट्रेलिया

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-16 08:25 GMT
Live Updates - Page 2
2023-10-16 12:38 GMT

209 रनों पर सिमटी श्रीलंका की पारी

एडम जैम्पा के दो विकटों के बाद मिचेल स्टार्क ने लाहिरू कुमार और ग्लेन मैक्सवेल ने चरिथ असलंका को पवेलियन भेजकर श्रीलंका की पारी 209 रनों पर समेट दी। अंतिम विकेट के रूप में आउट हुए असलंका ओपनिंग बल्लेबाजों के अलावा डबल डिजिट स्कोर तक पहुंचने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे। उन्होंने 39 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली।

2023-10-16 12:09 GMT

जैम्पा की फिरकी में फंसे चमिका और तीक्षणा

कप्तान शनाका की जगह टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेल रहे चमिका करुणारत्ने को एडम जैम्पा ने अपने फिरकी के जाल में फंसाकर एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा। चमिका 11 गेंदों में महज 2 रन बनाकर आउट हुए। जबकि अपने अगले ओवर में जैम्पा ने महीश तीक्षणा को भी शून्य के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा।

2023-10-16 11:55 GMT

रन आउट होकर पवेलियन लौटे वेल्लालागे

धनंजय डी सिल्वा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे युवा ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे एक रन चुराने की कोशिश में रन आउट हुए। वेल्लालागे को 2 रन के निजी स्कोर पर कप्तान पैट कमिंस ने डायरेक्ट हिट मारकर पवेलियन भेजा। 

2023-10-16 11:46 GMT

धनंजय डी सिल्वा लौटे पवेलियन

बारिश के बाद दोबारा शुरू हुए मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने श्रीलंका को पांचवां झटका देते हुए धनंजय डी सिल्वा को 7 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

2023-10-16 11:18 GMT

बारिश की वजह से रूका मुकाबला

पारी के 33वें ओवर में लखनऊ के मैदान को अचानक ही कवर्स से ढका जाने लगा और सभी खिलाड़ी मैदान से बाहर जाने लगे। हालांकि, बारिश बहुत तेज नहीं हो रही है। लेकिन आसमान साफ है और यह केवल पासिंग शावर हो सकता है। इसलिए बहुत जल्द ही मुकाबला दोबारा से शुरू हो सकता है। फिलहाल, श्रीलंका का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 178 रन है।

2023-10-16 10:53 GMT

मेंडिस और सदीरा बने जैम्पा के शिकार

इस टूर्नामेंट के शुरुआती दोनों मैचों में धमाकेदार पारियां खेलने और आज पहली बार कप्तानी कर रहे कुसल मेंडिस सस्ते में पवेलियन लौट गए। मेंडिस को 9 रन के निजी स्कोर पर एडम जैम्पा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। करीब 25 मीटर भागते हुए डेविड वॉर्नर ने एक शानदार कैच लपका। जबकि अपने अगले ओवर में जैम्पा ने श्रीलंका को एक और बड़ा झटका देते हुए पिछले मैच के शतकवीर को सदीरा समराविक्रमा को 8 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा।

2023-10-16 10:42 GMT

शतक से पहले पवेलियन लौटे कुसल परेरा

पिछले मुकाबले में बिना खाता खोले पवेलियन लौटने वाले कुसल परेरा ने इस मुकाबले में आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 82 गेंदों में 78 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन कप्तान पैट कमिंस ने अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाते हुए उन्हें बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

2023-10-16 10:34 GMT

श्रीलंका का स्कोर डेढ़ सौ के पार

पथुम निसांक के आउट होने के बाद भी कुसल परेरा ने अपनी शानदार पारी जारी रखते हुए कप्तान कुसल मेंडिस के साथ मिलकर पारी के 25वें ओवर में टीम के स्कोर को डेढ़ सौ के पार पहुंचाया। आधी पारी के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 152 रन हैं।

2023-10-16 10:24 GMT

पथुम निसांका लौटे पवेलियन

लगातार दूसरे मैच में शानदार अर्धशतक लगाने के बाद पथुम निसांका पवेलियन लौट गए। निसांका को कप्तान पैट कमिंस डेविड वॉर्नर के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। पथुम 67 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुए। 

2023-10-16 10:07 GMT

कुसल और पथुम ने लगाया शानदार अर्धशतक

टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाने वाले अनुभवी बल्लेबाज कुसल परेरा ने इस अहम मुकाबले में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 57 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। इस दौरान उनके बल्ले से आठ शानदार चौके निकले। जबकि दूसरी ओर पथुम निसांका ने भी महज 58 गेंदों में छह चौकों की मदद से लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक पूरा किया।

Tags:    

Similar News