आज से शुरु होगी महिलाओं की सबसे बड़ी टी-20 लीग, पहले मैच में मुंबई और गुजरात की टीमें होंगी आमने-सामने
महिला प्रीमियर लीग 2023 आज से शुरु होगी महिलाओं की सबसे बड़ी टी-20 लीग, पहले मैच में मुंबई और गुजरात की टीमें होंगी आमने-सामने
- इस ऐतिहासिक लीग के पहले सीजन में बीसीसीआई ने महिलाओं और लड़कियों के लिए स्टेडियम में एंट्री बिल्कुल फ्री रखी है
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शनिवार 4 मार्च का दिन महिला क्रिकेट के लिए बेहद यादगार रहने वाला है क्योंकि आज से महिला क्रिकेट की सबसे बड़ी टी-20 लीग महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत होने जा रही है। महिला क्रिकेट को नई बुलंदियों पर पहुंचाने और पुरुषों की इंडियन प्रीमियर लीग की सफलता को देखते हुए बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग की भी शुरुआत की है। 23 दिन तक 5 टीमों के बीच खेली जाने वाली इस लीग के पहले मैच में मुंबई इंडियंस महिला और गुजरात जाइंट्स की टीमें आमने-सामने रहने वाली हैं।
महिला क्रिकेट का सुनहरा पल
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाने वाले यह पहला मुकाबला महिला क्रिकेट का सबसे सुनहरा पल साबित होने वाला है। इस ऐतिहासिक मुकाबले में मुंबई इंडियंस महिला की कप्तानी भारतीय कप्तान हरमनप्रीत संभालने वाली हैं। जबकि गुजरात जाइंट्स की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी बेथ मूनी के हाथों में रहने वाली हैं। मुंबई की ओर से कप्तान हरमनप्रीत के साथ पूजा वस्त्राकर, यस्तिका भाटिया और अमेलिया केर जैसी बेहतरीन खिलाड़ी खेलने वाली हैं। वहीं गुजरात की ओर से बेथ मूनी, एशले गार्डनर, स्नेह राणा और हरलीन देओल जैसी धुरंधर खिलाड़ी अपना जलवा दिखाने वाली हैं।
बिना टिकट स्टेडियम में मैच देखेंगी महिलाएं
महिला क्रिकेट के लिए इस ऐतिहासिक लीग के पहले सीजन में बीसीसीआई ने महिलाओं और लड़कियों के लिए स्टेडियम में एंट्री बिल्कुल फ्री रखी है। इसका मतलब महिलाएं और लड़कियां बिना किसी खर्च के स्टेडियम में मैच का आनंद उठा सकती हैं। जबकि पुरुषों के लिए टिकट का प्राइज केवल 100 रुपये रखा गया है। 4 मार्च से शुरु होने वाली इस लीग का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
मुंबई इंडियंस महिला टीम- हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, नट साइवर-ब्रंट, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, पूजा वस्त्राकर, हीथर ग्राहम, प्रियंका बाला, नीलम बिष्ट, जिंतिमनी कलिता, सोनम यादव, धारा गुर्जर, सायका इशाक, इस्सी वोंग, क्लो ट्रायोन।
गुजरात जायंट्स टीम- सबभिनेनी मेघना, बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), डियांड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, स्नेह राणा, एशलेघ गार्डनर, सोफिया डंकले, दयालन हेमलता, मानसी जोशी, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल, अश्विनी कुमारी, हर्ले गाला, शबनम मोहम्मद शकील, परुनिका सिसोदिया, सुषमा वर्मा, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहम।