क्या तोड़ पाएंगे अपना 2 साल पुराना चक्रव्यूह?  

विराट ने दो साल से नहीं लगाया एक भी शतक क्या तोड़ पाएंगे अपना 2 साल पुराना चक्रव्यूह?  

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-03 07:03 GMT
क्या तोड़ पाएंगे अपना 2 साल पुराना चक्रव्यूह?  
हाईलाइट
  • भारत ने जोहानिसबर्ग में ग्रांउड पर पांच टेस्ट मैच खेले हैं
  • भारत ने टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 113 रनों से जीता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज सोमवार को टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में स्थित वांडरर्स पार्क स्टेडियम में खेला जाना है। जोहानिसबर्ग में भारतीय टीम अब तक अजेय रही है। भारत ने इस ग्रांउड पर पांच टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे दो मुकाबलों में जीत मिली है और तीन मैच ड्रॉ पर खत्म हुए। दूसरे टेस्ट मैच में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव करती है या नहीं। भारत ने टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 113 रनों से अपने नाम किया। 

वैसे, सेंचुरियन टेस्ट में जीत के चलते प्लेइंग इलेवन में बदलाव की कम ही संभावना है। टेस्ट के इस दूसरे मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत के पास दूसरा टेस्ट मैच जीतकर पहली बार साउथ अफ्रीकी जमीं पर टेस्ट सीरीज अपने नाम करने का सुनहरा मौका है। साथ ही सभी की नजर कप्तान विराट कोहली और गेंदबाज अश्विन पर बनी हुई क्योकिं जोहान्सबर्ग के मैदान पर दोनों खिलाड़ियों के द्वारा कई रिकार्डस तोड़े जा सकते हैं। आइए जानते हैं इस मैच में कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं...

क्या कोहली बनेंगे तीनों फोर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी 
इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान विराट कोहली ने 70 शतक लगा चुके हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अगर कोहली एक शतक लगाते हैं तो वे तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप में रिकी पोंटिंग (71) की बराबरी पर आ जाएंगे। सबसे आगे सचिन तेंदुलकर (100) का नाम आता है।

इस रिकॉर्ड से हैं सात रन दूर
कोहली अगर वांडरर्स के मैदान में सात रन बना लेते हैं तो वह इस मैदान पर सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट कोहली इस मामले में न्यूजीलैंड के जॉन रीड को‌ पीछे छोड़ देंगे, जिन्होंने दो टेस्ट मैचों में 316 रन बनाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जिनके नाम चार मुकाबलों में 263 रन दर्ज करने का सुनहरा मौका है।

क्या टेस्ट फॉर्मेट में विराट पूरे कर पाएंगे अपने 8 हजार रन?
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली अपने 8000 टेस्ट रनों से 146 रन दूर हैं। अगर वह जोहान्सबर्ग में ऐसा कर देते हैं, तो टेस्ट फॉर्मेट में 8 हजार रन बनाने वाले दुनिया के 33वें और भारत के छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली ने 98 टेस्ट में 50.35 की औसत से 7854 रन बनाए हैं। भारत की ओर से अभी तक वीरेंद्र सेहवाग (93 टेस्ट), राहुल द्रविड (94), सुनील गवास्कर (95), सचिन तेंदुलकर (96) और वीवीएस लक्ष्मण ने (122) टेस्ट में यह कीर्तिमान अपने नाम किया था।

द्रविड़ को पीछे छोड़ने का मौका
दूसरे मुकाबले में विराट अगर 14 रन बना लेते हैं, तो अफ्रीकी की धरती पर सचिन तेंदुलकर (1161 रन) के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट में रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल दूसरे पायदान पर टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (624 रन) का नाम आता है। विराट ने अभी तक  में साउथ अफ्रिका खेल 6 टेस्ट मैचों में 50.92 की औसत से 611 रन बनाए हैं।

इतना ही नहीं विराट के पास एक और रिकॉर्ड बनाने का मौका रहेगा। दरअसल, भारतीय टेस्ट कैप्टन ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 98 कैच पकड़े हैं। विराट अगर 2 कैच पकड़ने में सफल रहे, तो अपने 100 कैच पूरे कर लेंगे। ऐसा करने के बाद भाकत के लिए 100 कैच पकड़ने वाले विराट छठे खिलाड़ी होंगे।

क्या अश्विन बनेगें भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
दूसरे टेस्ट मैच में अगर रविचंद्रन अश्विन 6 विकेट लेने में सफल रहे, तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 9वें और भारत के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। इस दौरान अश्विन न्यूजीलैंड के सर रिचर्ड हेडली (431), भारत के कपिल देव (434) और श्रीलंका के रंगना हैराथ (433) एक साथ तीन दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे। अभी तक आर अश्विन 82 टेस्ट मैचों में 24.14 की औसत के साथ 429 विकेट ले चुके हैं।

Tags:    

Similar News