यूएई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 82 रन से जीता मैच
अंडर-19 सीडब्ल्यूसी यूएई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 82 रन से जीता मैच
- गेंदबाज नाथन एडवार्ड और कप्तान मैथ्यू ने 2-2 विकेट झटके
डिजिटल डेस्क, पोर्ट ऑफ स्पेन। अयान अफजल खान की 93 रनों की पारी की बदौलत संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने यहां क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को 82 रनों से हरा दिया। संयुक्त अरब अमीरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक खराब शुरुआत की। वेस्ट इंडीज के गेंदबाज शिव शंकर ने शीर्ष बल्लेबाजों के तीन विकेट झटके।
जिसमें स्मिथ (5), कप्तान अलिशन सराफु (0) और पुनया मेहरा (1) का विकेट शामिल है। वहीं, बल्लेबाज अफजल खान और बावा की शानदार पारी की बदौलत टीम एक निर्धारित स्कोर तक पहुंच पाया। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाते हुए 93 और 51 रन की पारी खेली।
गेंदबाज नाथन एडवार्ड और कप्तान मैथ्यू ने 2-2 विकेट झटके। नाथन ने सलामी बल्लेबाज अर्ययांश शर्मा (13) और बावा का विकेट शामिल है। वहीं, मैथ्यू ने अफ्जल खान और रोनाक का विकेट (16) झटका। यूएई की टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 224 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम 39.4 ओवर में दस विकेट खोकर 142 रन ही बना पाई। जिसमें बल्लेबाज केविन (22), नाथन (51) और ईशाई थारने (17) ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए। गेंदबाज धुव्र परासर ने यूएई की तरफ से चार विकेट झटके। जश गियानानी ने तीन विकेट झटके और रौनक, अयान, अली ने एक-एक विकेट झटका।
संक्षिप्त स्कोर :
यूएई : 224/9 (अयान अफजल खान 93, शिवल बावा 51; शिव शंकर 3/31)।
वेस्टइंडीज : 142/10 (नाथन एडवर्ड 51 नाबाद; जश ज्ञानानी 3/21, ध्रुव पारासर 4/ 30)।
आईएएनएस