इस दिन होगी खिलाड़ियों की नीलामी, 5 फ्रैंचाइजी 409 खिलाड़ियों पर खेलेंगी दांव 

विमेंस प्रीमियर लीग इस दिन होगी खिलाड़ियों की नीलामी, 5 फ्रैंचाइजी 409 खिलाड़ियों पर खेलेंगी दांव 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-07 14:16 GMT
इस दिन होगी खिलाड़ियों की नीलामी, 5 फ्रैंचाइजी 409 खिलाड़ियों पर खेलेंगी दांव 
हाईलाइट
  • 11 भारतीय खिलाड़ियों का बेस प्राइस होगा 50 लाख

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीसीसीआई ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के लिए नीलामी सहित टूर्नामेंट की तारीखों का ऐलान कर दिया है। लीग का पहला सीजन 4 से 26 मार्च के बीच तक मुंबई में खेला जाएगा, जहां कुल 22 मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम और डी.वाई स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस दौरान पाटिल स्टेडियम मार्की टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।

इसके अलावा 13 फरवरी, 2023 को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में कुल 409 क्रिकेटरों की नीलामी होगी। इसकी लिस्ट भी बीसीसीआई ने रिलीज कर दी है। टूर्नामेंट के पहले सीजन की नीलामी के लिए कुल 1525 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें बोर्ड ने छंटनी कर कुल 409 खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार की। 

246 भारतीय प्लेयर होंगे नीलामी में 

बीसीसीआई के मुताबिक, 409 खिलाड़ियों में से 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं जिनमें से 8 एसोसिएटेड देशों के खिलाड़ी हैं। इसमें 202 कैप्ड और 199 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। पहले विमेंस प्रीमियर लीग सीजन में कुल 5 टीमें रहेंगी, जिनके पास कुल 90 स्लॉट ही खाली हैं। यानी 409 में से ज्यादा से ज्यादा 90 खिलाड़ियों की ही नीलामी होगी। इनमें भी अधिकतम 30 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए खाली रहेंगे। 

11 भारतीय खिलाड़ियों का बेस प्राइस होगा 50 लाख 

डब्ल्यूपीएल के लिए पहली नीलामी में अधिकतम बेस प्राइस 50 लाख रुपए है, जिसमें 24 खिलाड़ियों को रखा गया है। इस स्लॉट में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम की कप्तान शेफाली वर्मा सहित 11 भारतीय खिलाड़ियों को इस कैटेगरी में जगह मिली है। जबकि इस केटेगरी में 13 विदेशी खिलाड़ी हैं।

इनके अलावा 30 खिलाड़ियों को 40 लाख रुपये के बेस प्राइस कैटेगरी में रखा गया है। बाकी महिला खिलाड़ी 30 लाख रुपये के बेस प्राइस कैटेगरी में हैं। बीसीसीआई के मुताबिक इस डब्ल्यूपीएल के लिए नीलामी दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी। 

लिंक पर क्लिक कर देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट 

 

Tags:    

Similar News