आंद्रे रसेल की आतिशी पारी गई बेकार, रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने कोलकाता को दी 8 रन से मात 

IPL 2022 KKR vs GT आंद्रे रसेल की आतिशी पारी गई बेकार, रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने कोलकाता को दी 8 रन से मात 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-23 09:28 GMT
आंद्रे रसेल की आतिशी पारी गई बेकार, रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने कोलकाता को दी 8 रन से मात 
हाईलाइट
  • GT - 156/9 (20 ओवर)

डिजिटल डेस्क, मुंबई, मनुज भारद्वाज। मुंबई के डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 रन से मात दे दी। 

आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 18 रन की जरुरत थी, गेंद थी अल्जारी जोसफ के हाथों में और सामने थे आंद्रे रसेल। रसेल ने जोसफ की पहली गेंद पर छक्का जड़कर, मैच को अपनी टीम की तरफ मोड़ा लेकिन अगली ही गेंद पर जोसफ ने उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन के हाथों कैच कराकर मैच को अपनी टीम की झोली में डाल दिया। रसेल ने 25 गेंदों पर 48 रन की तूफानी पारी खेली। 

इससे पहले 157 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही और टीम ने 34 के स्कोर तक ही शीर्षक्रम के 4 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए, जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर (12 रन) का महत्वपूर्ण विकेट शामिल है, जिन्हें युवा गेंदबाज यश दयाल ने विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। मोहम्मद शमी ने अपने शुरुआती दो ओवरों में ही KKR के सलामी बल्लेबाज सैम बिल्लिंग्स (4 रन) और सुनील नारायण (5 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मौजूदा सीजन में खराब फॉर्म से जूझ रहे नितीश राणा इस मैच में भी फ्लॉप रहे और उन्हें मात्र 2 रन के निजी स्कोर पर लॉकी फर्ग्यूसन ने विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया।

इसके बाद रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर ने टीम को संभाला और पांचवे विकेट के लिए 39 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। इसी बीच शानदार बल्लेबाजी कर रहे रिंकू सिंह को यश दयाल ने कैच आउट करवाया। उन्होंने 28 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाए।

इसके अगले ही ओवर में वेंकटेश अय्यर (17 रन) को राशिद खान ने अभिनव मनोहर के हाथों कैच कराया। राशिद खान का ये 100वां आईपीएल विकेट है। राशिद ने मैच में अपना दूसरा शिकार शिवम मावी के रूप में किया। 

गुजरात के लिए मोहम्मद शमी, यश दयाल और राशिद खान ने दो-दो वहीं लॉकी फर्ग्यूसन और अल्जारी जोसफ ने एक-एक विकेट लिया। 

विकेट कीपर रिद्धिमान साहा ने मैच में चार कैच पकड़े।

कोलकाता ने मैच में की शानदार वापसी, बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही गुजरात की रफ्तार पर लगाया ब्रेक

13वें ओवर में मात्र 1 विकेट गंवाकर 100 रन का आकड़ा छूने के बावजूद गुजरात 20वें ओवर के अंत तक 156 के स्कोर तक ही पहुंच पाई।

दरअसल, 17वें ओवर में टिम साउथी ने गुजरात को दो बड़े झटके देकर बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने पहले शानदार बल्लेबाजी कर रहे गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया, जिन्होंने 49 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 67 रन की पारी खेली और उसके बाद पिछले मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले राशीद खान को शून्य के स्कोर पर उमेश यादव के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

इसके बाद बची हुई कसर पारी के आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल ने गुजरात के चार बल्लेबाजों के विकेट चटकाकर पूरी कर दी। 

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही गुजरात टाइटन्स को टिम साउथी ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही शुभमन गिल को मात्र 7 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे सैम बिल्लिंग्स के हाथों कैच कराकर पहला झटका दिया।

गिल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए कप्तान हार्दिक पंड्या, जिन्होंने दूसरे विकेट के लिए रिद्धिमान साहा के साथ मिलकर 56 गेंदों पर 75 रन की साझेदारी कर टीम के लिए बड़ी स्कोर की नींव रखी। खतरनाक हो रही इस पार्टनरशिप को उमेश यादव ने रिद्धिमान साहा को वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच कराकर तोड़ा। उन्होंने 25 गेंदों पर 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 25 रन बनाए।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए पिछले मैच के हीरो डेविड मिलर ने भी हार्दिक का अच्छा साथ दिया और अपने कप्तान के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी निभाई। शिवम मावी ने उन्हें उमेश यादव के हाथों कैच कराकर अपनी टीम को ब्रेक-थ्रू दिलाया। उन्होंने 20 गेंदों पर 1 चौंके और 2 छक्कों की मदद से 27 रन बनाए।  

टीमें:

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (C), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (WK), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, टिम साउथी, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (WK), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (C), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी

Tags:    

Similar News