सेंचुरियन का मैदान फतह, 113 रन से जीता भारत 

भारत बनाम साउथ अफ्रीका सेंचुरियन का मैदान फतह, 113 रन से जीता भारत 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-30 11:01 GMT
सेंचुरियन का मैदान फतह, 113 रन से जीता भारत 
हाईलाइट
  • भारत के लिए बुमराह और शमी ने तीन-तीन और सिराज और आश्विन ने दो-दो विकेट चटकाए

डिजिटल डेस्क, सेंचुरियन। विराट कोहली की टीम ने दक्षिण अफ्रीकी दौरे के पहले टेस्ट मैच में मेजबानों को 113 रन से मात दी है। भारतीय टीम ने चौथी पारी में दक्षिण अफ्रीका को 305 रनों का लक्ष्य दिया था, इसके जवाब में मेजबान टीम 191 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए बुमराह और शमी ने तीन-तीन और सिराज और आश्विन ने दो-दो विकेट चटकाए। प्रोटियाज की तरफ से कप्तान डीन एल्गर (77) ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए। इसी के साथ भारतीय टीम ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 

पांचवें दिन के पहले सत्र में साउथ अफ्रीका ने 94/4 से आगे खेलते हुए जल्द ही लंच तक टीम ने 187/7 हो चुके थे, जिसमें कप्तान डीन एल्गर (77), डिकॉक (21) और मुलडर (1) रन बनाकर आउट हो गए। 

 

इससे पहले टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था, जहां विराट एंड कंपनी ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की 123 रन की शतकीय और मयंक अग्रवाल की 60 रन की पारी के दम पर 327 रन बनाए थे, जवाब में मोहम्मद शमी (5 विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने अफ्रीकी टीम मात्र 197 रन पर ऑलआउट हो गयी थी, जिसके बाद भारत ने पहली पारी के आधार पर महत्वपूर्ण 130 रन की बढ़त हासिल की थी। 

दूसरी पारी में भारतीय टीम भी कुछ खास नहीं कर पाई थी और मात्र 174 रन पर ही सिमट गई थी, लेकिन पहली पारी में विशाल बढ़त के कारण भारत ने मेजबानों के सामने 305 रन का लक्ष्य दिया था। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की यह लगातार 5वीं टेस्ट जीत है। भारतीय टीम की नजर अब जोहान्सबर्ग में दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर अफ्रीकी धरती पर पहली टेस्ट सीरीज जीतने पर है। आपको बता दे भारत अभी तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। 

Tags:    

Similar News