दूसरी पारी में लड़खड़ाया भारतीय बल्लेबाजी क्रम, 174 पर ऑलआउट, अफ्रीका को जीत के लिए बनाने होंगे 305 रन
भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में लड़खड़ाया भारतीय बल्लेबाजी क्रम, 174 पर ऑलआउट, अफ्रीका को जीत के लिए बनाने होंगे 305 रन
- ऋषभ पंत 34 रन के साथ पारी के सर्वश्रेठ स्कोरर रहे
- कागिसो रबादा और मार्को जेन्सन ने 4-4 विकेट चटकाए
डिजिटल डेस्क, सेंचुरियन। पहली पारी में शानदार प्रदर्शन वाली भारतीय टीम दूसरी पारी में लड़खड़ा गई और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने मात्र 174 रन ही बना सकी। अब दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए बचे हुए दिनों में 305 रन बनाने होंगे। भारतीय टीम ने पहली पारी में राहुल (123 रन) और मयंक अग्रवाल (60 रन) के दम पर 327 रन बनाए थे जवाब में शमी के घातक गेंदबाजी के सामने अफ्रीका अपनी पहली पारी में मात्र 197 रन ही बना सकी थी। जिसके बाद भारत ने पहली पारी के आधार पर 130 रन की बड़ी बढ़त हासिल की थी।
रबादा और मार्को जेन्सन के सामने भारतीय बल्लेबाज हुए पस्त
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज लाचार नजर आए, ऋषभ पंत 34 रन के साथ पारी के सर्वश्रेठ स्कोर रहे, उनके अलावा राहुल ने 23 और अजिंक्य रहाणे ने 20 रन बनाए। कोहली का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा और वह मात्र 18 रन बनाकर जेन्सन का शिकार बने।
अफ्रीका के लिए कागिसो रबादा और मार्को जेन्सन ने 4-4 विकेट चटकाए।