Warm-Up Matches Live Updates: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 14 रनों से दी मात, श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तान की धमाकेदार जीत

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-30 08:26 GMT
Live Updates - Page 4
2023-10-03 13:15 GMT

इमाम लौटे पवेलियन

अच्छी शुरुआत के बाद इमाम उल हक विपक्षी कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों में कैच थमा बैठे। इमाम ने 11 गेंदों में 16 रनों की पारी खेली।

2023-10-03 12:26 GMT

300 से पहले ऑल आउट हुई श्रीलंका

कुशल मेंडिस की धमाकेदार पारी के बाद श्रीलंका की पारी लड़खड़ा गई और महज 46.2 ओवरों में 294 रनों पर सिमट गई। कुशल के अलावा कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज पचास का स्कोर भी नहीं पार कर सका। 

2023-10-03 12:18 GMT

पाकिस्तान के सामने 352 रनों का लक्ष्य

पारी की शुरुआत में डेविड वॉर्नर (48 रन), मिचेल मार्श (31 रन), स्टीव स्मिथ (27 रन) और मार्नस लाबुशेन (40 रन) की शानदार पारियों के बाद मीडिल ओवर्स में ग्लेन मैक्सवेल ने 77 रनों की पारी खेल ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़े स्कोर की नीव रखी। जबकि अंतिम ओवरों में जोस इंग्लिस (48 रन) और कैमरन ग्रीन (50 रन) की शानदार पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 351 रनों का बड़ा टोटल हासिल किया। 

2023-10-03 12:15 GMT

ग्रीन ने लगाई शानदार फिफ्टी

इंग्लिस के आउट होने के बाद अंतिम ओवर में कैमरन ग्रीन ने अपनी शानदार पारी जारी रखते हुए महज 40 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। 

2023-10-03 12:10 GMT

तूफानी पारी के बाद पवेलियन लौटे इंग्लिस

धमाकेदार पारी खेलने के बाद जोस इंग्लिस अपने अर्धशतक से पहले 48 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। 

2023-10-03 12:09 GMT

नबी ने श्रीलंका को दिया छठवां झटका

मोहम्मद नबी ने श्रीलंका को लगातार तीसरा झटका देते हुए दुशान हेमन्त को भी 5 रन निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। 

2023-10-03 11:59 GMT

श्रीलंका की आधी टीम लौटी पवेलियन

चरिथ असलंका आउट करने के बाद अगली ही गेंद पर मोहम्मद नबी ने दुनिथ वेल्लालागे को भी बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया।  

2023-10-03 11:58 GMT

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन सौ के पार

ग्लेन मैक्सवेल के आउट होने के बाद जोस इंग्लिस और कैमरन ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया की पारी संभालते हुए 47 ओवरों तक टीम के स्कोर को 300 रनों के पार पहुंचा दिया।

2023-10-03 11:52 GMT

असलंका भी लौटे पवेलियन

समराविक्रमा के बाद चरिथ असलंका भी चौथे बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौट गए। असलंका को मोहम्मद नबी ने 12 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। 

2023-10-03 11:36 GMT

समराविक्रमा लौटे पवेलियन

कुशल मेंडिस के रिटायर्ड आउट होने के बाद धीमी हो चुकी श्रीलंकाई टीम को राशिद खान ने तीसरा झटका दिया। उन्होंने सेट हो चुके समराविक्रमा को 39 रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। फिलहाल श्रीलंका का स्कोर 35 ओवरों में 259 रन है।

Tags:    

Similar News