Warm-Up Matches Live Updates: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 14 रनों से दी मात, श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तान की धमाकेदार जीत
इमाम लौटे पवेलियन
अच्छी शुरुआत के बाद इमाम उल हक विपक्षी कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों में कैच थमा बैठे। इमाम ने 11 गेंदों में 16 रनों की पारी खेली।
300 से पहले ऑल आउट हुई श्रीलंका
कुशल मेंडिस की धमाकेदार पारी के बाद श्रीलंका की पारी लड़खड़ा गई और महज 46.2 ओवरों में 294 रनों पर सिमट गई। कुशल के अलावा कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज पचास का स्कोर भी नहीं पार कर सका।
पाकिस्तान के सामने 352 रनों का लक्ष्य
पारी की शुरुआत में डेविड वॉर्नर (48 रन), मिचेल मार्श (31 रन), स्टीव स्मिथ (27 रन) और मार्नस लाबुशेन (40 रन) की शानदार पारियों के बाद मीडिल ओवर्स में ग्लेन मैक्सवेल ने 77 रनों की पारी खेल ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़े स्कोर की नीव रखी। जबकि अंतिम ओवरों में जोस इंग्लिस (48 रन) और कैमरन ग्रीन (50 रन) की शानदार पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 351 रनों का बड़ा टोटल हासिल किया।
ग्रीन ने लगाई शानदार फिफ्टी
इंग्लिस के आउट होने के बाद अंतिम ओवर में कैमरन ग्रीन ने अपनी शानदार पारी जारी रखते हुए महज 40 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया।
तूफानी पारी के बाद पवेलियन लौटे इंग्लिस
धमाकेदार पारी खेलने के बाद जोस इंग्लिस अपने अर्धशतक से पहले 48 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
नबी ने श्रीलंका को दिया छठवां झटका
मोहम्मद नबी ने श्रीलंका को लगातार तीसरा झटका देते हुए दुशान हेमन्त को भी 5 रन निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा।
श्रीलंका की आधी टीम लौटी पवेलियन
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन सौ के पार
ग्लेन मैक्सवेल के आउट होने के बाद जोस इंग्लिस और कैमरन ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया की पारी संभालते हुए 47 ओवरों तक टीम के स्कोर को 300 रनों के पार पहुंचा दिया।
असलंका भी लौटे पवेलियन
समराविक्रमा के बाद चरिथ असलंका भी चौथे बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौट गए। असलंका को मोहम्मद नबी ने 12 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा।
समराविक्रमा लौटे पवेलियन
कुशल मेंडिस के रिटायर्ड आउट होने के बाद धीमी हो चुकी श्रीलंकाई टीम को राशिद खान ने तीसरा झटका दिया। उन्होंने सेट हो चुके समराविक्रमा को 39 रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। फिलहाल श्रीलंका का स्कोर 35 ओवरों में 259 रन है।