Warm-Up Matches Live Updates: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 14 रनों से दी मात, श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तान की धमाकेदार जीत
- मेजबान भारतीय टीम का लगातार दूसरा वॉर्म-अप मुकाबला बारिश के भेंट चढ़ गया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब सिर्फ कुछ ही दिन शेष बचे हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच पिछले वर्ल्डकप के विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक खेले जाने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। फिलहाल टूर्मामेंट की सभी टीमें अपने अभ्यास मैच खेल रही हैं। वॉर्म-अप मुकाबलों के इस राउंड के आखिरी दिन भी तीन मुकाबले खेले गए। जिसमें मेजबान भारत और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है। जबकि दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान को 14 रनों से मात दी। वहीं तीसरे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम ने 6 विकटों से शानदार जीत दर्ज की।
दिन के तीसरे वॉर्म-अप मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने एशिया कप की फाइनलिस्ट टीम श्रीलंका पर डीएलएस मैथड के तहत 22 गेंदें शेष रहते छह विकटों से एकतरफा जीत दर्ज की।
अपने शतक के बाद तीन गेंदों में तीन छक्के लगाने के बाद रहमानउल्ला गुरबाज 92 गेंदों में 119 रन के निजी स्कोर पर रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौट गए। जबकि रहमत शाह अपने शतक से पहले ही 93 रन के स्कोर पर रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौट गए।
बारिश के बाद भी रहमानउल्ला गुरबाज ने अपनी धमाकेदार पारी जारी रखते हुए महज 88 गेंदों में शतक ठोक दिया। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए।
बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद की अर्धशतकीय पारियों के बाद मोहम्मद नवाज को छोड़कर पाकिस्तानी टीम के निचले क्रम का कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सका। जिसकी वजह से पाकिस्तान की पूरी टीम 337 रनों पर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 14 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया।
निचले क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे मोहम्मद नवाज ने महज 42 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेलकर पाकिस्तान को मैच में बनाए रखा। लेकिन अर्धशतक के तुरंत बाद नवाज मार्श की गेंद पर वॉर्नर लौट गए।
मोहम्मद नवाज के साथ अच्छी साझेदारी और मिचेल मार्श को एक शानदार छक्का लगाने के बाद एक और बड़ा शॉर्ट लगाने की कोशिश में उमासा मीर बाउंड्री लाइन पर वॉर्नर के हाथों कैच थमा बैठे।
मोहम्मद नवाज और उसामा मीर की जोड़ी ने अच्छी साझेदारी करते हुए पाकिस्तानी टीम के स्कोर को तीन सौ रनों के पार पहुंचाया।
बाबर आजम के रिटायर्ड आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे सलमान आगा बड़ी पारी नहीं खेल सके और सीन एबॉट की गेंद पर महज 10 रन के स्कोर पर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे।
मुश्किल परिस्थितियों में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे बाबर आजम ने 90 रनों की शानदार पारी खेलकर पाकिस्तानी टीम को मुकाबले में बनाए रखा। लेकिन अपने शतक से पहले 90 रन के स्कोर पर रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौट गए।
इफ्तिखार अहमद के आउट होने के बाद भी बाबर आजम ने अपनी शानदार पारी जारी रखते हुए मोहम्मद नवाज के साथ मिलकर टीम के स्कोर को ढाई सौ के पार पहुंचाया।