समराविक्रमा लौटे पवेलियन

कुशल मेंडिस के रिटायर्ड आउट होने के बाद धीमी हो चुकी श्रीलंकाई टीम को राशिद खान ने तीसरा झटका दिया। उन्होंने सेट हो चुके समराविक्रमा को 39 रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। फिलहाल श्रीलंका का स्कोर 35 ओवरों में 259 रन है।

Created On :   2023-10-03 11:36:38.0

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story