Warm-Up Matches Live Updates: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 14 रनों से दी मात, श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तान की धमाकेदार जीत
ग्लेन मैक्सवेल लौटे पवेलियन
धमाकेदार फिफ्टी के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई करने के बाद ग्लेन मैक्सवेल 77 रन के निजी स्कोर पर कप्तान शादाब का शिकार बने। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 41वें ओवर में 255 रन के स्कोर पर छठवां विकेट गंवाया।
कुशल मेंडिस रिटायर्ड आउट
धमाकेदार अंदाज में डेढ़ रनों की पारी खेलने वाले कुशल मेंडिस 87 गेंदों में 158 रन के निजी स्कोर पर रिटायर्ड आउट हुए। फिलहाल श्रीलंकाई टीम का स्कोर 33 ओवरों में 250 रनों के पार पहुंच गया है।
ग्लेन मैक्सवेल की धमाकेदार फिफ्टी
कुशल मेंडिस का डेढ़ सौ
अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कुशल मेंडिस ने तूफानी पारी खेलते हुए महज 84 गेंदों में डेढ़ सौ रन ठोक दिए। मौजूदा समय में श्रीलंकाई टीम का स्कोर 30 ओवरों में महज 2 विकेट के नुकसान पर 240 रन है।
A 150 off just 84 deliveries 😍Kusal Mendis looks in scintillating form ahead of the #CWC23 🔥#AFGvSL 📝: https://t.co/LIcVNRI3su pic.twitter.com/2Q6dcnMQ8V
— ICC (@ICC) October 3, 2023
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो सौ के पार
श्रीलंकाई टीम की आधी पारी हुई खत्म
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी के मैदान पर हो रहे वॉर्म-अप मुकाबले में श्रीलंकाई टीम की आधी पारी पूरी हो चुकी है। श्रीलंका की टीम ने कुशल मेंडिस की धमकेदार शतकीय पारी के दम पर आधी पारी में ही 200 का आंकड़ा पार कर लिया है। फिलहाल, कुशल मेंडिस अपने डेढ़ सौ रनों के करीब पहुंच रहे हैं। इससे पहले पथुम निसांका 30 रन और दिमुथ करुणारत्ने 8 रन बनाकर आउट हो गए थे।
भारत-नीदरलैंड्स का मुकाबला हुआ रद्द
मेजबान भारतीय टीम का लगातार दूसरा वॉर्म-अप मुकाबला रद्द हो गया है। नीदरलैंड्स के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में आज होने वाला मुकाबला भी लगातार बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है।
एलेक्स कैरी रन आउट होकर लौटे पवेलियन
पारी के 30वें ओवर में एक रन चुराने की कोशिश में विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी रन आउट हो गए। कैरी को कप्तान शादाब ने 11 रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
तिरुवनंतपुरम में फिर से बूंदा-बांदी हुई शुरू
स्टीव स्मिथ भी लौटे पवेलियन
मार्नस लाबुशेन के पीछे-पीछे स्टीव स्मिथ भी पवेलियन लौट गए। स्मिथ को 27 रनों के निजी स्कोर पर हारिस रऊफ ने आउट किया। आधी पारी के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 155 रन है।