कार्रवाई: रेत उत्खनन कर रहे तीन जेसीबी जब्त

वर्धा नदी के राऊत सावंगी घाट पर राजस्व विभाग ने की कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-11 12:29 GMT

डिजिटल डेस्क, बाभुलगांव(यवतमाल)। तहसील और जिले के बीच वर्धा नदी के सीमा पर स्थित राऊत सावंगी, मुबारकपुर रेत घाट है। यहां  पुलगांव पुलिस ने छापा मारकर 2 टिप्पर और मालवाहक वाहन जब्त किए थे। लेकिन बाभुलगांव तहसील प्रशासन व्दारा यहां कार्रवाई नहीं हुई थी। जिसकी सूचना मिलने के कुछ देर बाद तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। पंचनामा कर मौके से 3 जेसीबी मशीन और 6 ब्रास रेत जब्त कर ली। यह वाहन नागपुर के एस एस एम इन्फ्रास्ट्रक्चर लि. के होने की जानकारी प्रशासन व्दारा दी गयी। परिसर में वर्धा बैरेज और अन्य करोड़ो रुपये के काम चल रहे हैं। इस काम के लिए अवैध तरीके से रेत ले जाकर राजस्व की चोरी होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। राऊत सावंगी घाट से रेत चोरी कई दिनों से शुरू थी। लेकिन प्रशासन को इसका पता नहीं होना? इसे लेकर सवाल उपस्थित किए जा रहे हैं।

उत्खनन को लेकर दो गुटों में विवाद

इस घाट से यवतमाल के अलावा अन्य जिले के रेत तस्कर रेत चोरी कर ले जा रहे हैं। इस बीच पुलगांव से आए कुछ लोगों ने यहां रेत निकालने को लेकर विरोध किया। जिसके चलते यहां दो गुटों में विवाद होकर कुछ लोग घायल होने की जानकारी पुलगांव पुलिस को मिली थी। जिसके बाद गुरुवार को तड़के 4 बजे पुलगांव पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और विवाद में बीच-बचाव कर कार्रवाई की। यहां की महिला तहसीलदार व्दारा दिन और रात के समय में रेत के ट्रैक्टर आदि पकड़कर कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में इस घाट से चोरी का उन्हेंं पता नहीं होना? इसे लेकर सवाल उपस्थित किए जा रहे हैं। प्रशासन में कार्यरत उनके कर्मी तहसीलदार से कुछ छुपा रहे हैं और तहसीलदार तक सूचनाएं नहीं पहुंच पा रही है, ऐसी चर्चा तहसील में शुरू है। 

Tags:    

Similar News