लापरवाही: पाइप-लाइन फूटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद, पुरानी पाइप-लाइन बदलने की मांग
- जलापूर्ति की पाइप-लाइन फटने से हजारों लीटर पानी का नुकसान
- पानी सप्लाई करने वाली पाइप-लाइन आए दिन फूट रही
डिजिटल डेस्क, पुसद (यवतमाल). शहर के बस स्टेशन के सामने रोड से गुजरने वाली जलापूर्ति की पाइप-लाइन फटने से हजारों लीटर पानी का नुकसान हुआ। पुसद शहर को पानी सप्लाई करने वाली पाइप-लाइन आए दिन फूट रही है। जंग लगी पाइप-लाइन के कारण हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। इसका खामियाजा नल उपभोक्ताओं को भुगताना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला 20 मई 2024 की सुबह बस स्टेशन के सामने एक होटल के सामने प्रकाश में आया। जंग लगे पाइप में अचानक दबाव के कारण पानी बर्बाद हो गया। बड़ी मशक्कत के बाद पाइप-लाइन को ठीक किया गया। फिलहाल ईगल कंस्ट्रक्शन कंपनी का काम पुसद के इसी रोड पर शुरू है जगह-जगह नालों की खुदाई, नालों की सीमेंट कांक्रीटिंग का काम कर रही है।
नाली की खुदाई के समय जंग लगी नगर परिषद जलापूर्ति विभाग के पुराने पाइप झटका लगते ही टूट-फूट जाते हैं। जर्जर अवस्था में होने के कारण ऐसी घटनाएं होती हैं। इसलिए नागरिकों की मांग है कि नगर परिषद इस जंग लगी जलापूर्ति की पाइप-लाइन को बदल कर नई पाइप-लाइन डालने का कार्य करे ताकि बार-बार पाइप लाइन के फूटने की समस्या से बचा जा सके और लोगों को पीने के पानी की किल्लत से बचाया जा सके।