10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया सरपंच

  • रिश्वत लेते पकड़ाया
  • पकड़ा गया सरपंच
  • 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-20 13:45 GMT

डिजिटल डेस्क, उमरखेड़ (यवतमाल). मनरेगा के तहत किए गए व्यक्तिगत सिंचाई कुएं के काम का बिल निकालने के लिए जॉब कार्ड पर हस्ताक्षर करने के बदले 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए कोपरा खु. पो.कृष्णापुर तहसील उमरखेड़ के सरपंच सुनील शंकर वाघमारे (38) को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई ढाणकी से उमरखेड़ रास्ते पर रविचंद्र गादिया के ले-आउट की खुली जगह पर की गई। इसकी शिकायत इसी गांव के एक 29 वर्षीय युवक ने की थी। उसने शिकायत में कहा था कि उसने मां के नाम पर खेत में कुएं का काम करवाया था। उसके लिए मजदूरों के जॉबकार्ड पर सरपंच के हस्ताक्षर की जरूरत थी। इसके लिए सरपंच वाघमारे के पास जॉबकार्ड लेकर जाने पर सरपंच ने कहा कि पहले 10 हजार रुपए दो उसके बाद ही हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस कारण शिकायतकर्ता ने 17 जुलाई को रिश्वत प्रतिबंधक ब्यूरो यवतमाल में शिकायत दर्ज कराई थी। 19 जुलाई को सरकारी पंचों को लेकर जाल बिछाया गया। जैसे ही सरपंच वाघमारे ने 10 हजार रुपए लिए, उसे दबोच लिया गया। वाघमारे के खिलाफ बिटरगांव थाने में अपराध दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पीआई विनायक कारेगांवकर, अमित वानखडे, पुलिसकर्मी सचिन भोयर, महेश वाकोडे, अब्दुल वसीम, भागवत पाटील और पीएसआई संजय कांबले ने की है।

Tags:    

Similar News