होटल में तोड़फोड़, फूंका पुतला, जलाए टायर

  • जालना की घटना के विरोध में सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी
  • बार असोसिएशन ने की कार्रवाई करने की मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-06 13:48 GMT

डिजिटल डेस्क, यवतमाल. शहर में मंगलवार को मराठा आंदोलनकारी उग्र हो गए। इस दौरान टायर जलाए गए, पुतला फूंका गया तथा एक होटल के कांच फोड़ दिए गए। इसकी खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। इसके बाद शहर के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी। घटना के बाद शिकायत दुकान के कर्मी सचिन तिरपुडे (38) की शिकायत पर दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शहर पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आंदोलनकारियों में से बाइक सवार कुछ युवकों ने पत्थर मारकर मंगलवार सुबह तिरंगा चौक पर स्थित हल्दीराम आउटलेट का कांच फोड़ दिया। इसकी खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैली। इसके बाद बाजार की दुकानें एक के बाद एक बंद हो गईं। इधर आंदोलनकारियों ने आर्णी रास्ते पर वनवासी मंदिर के सामने टायर जलाकर रास्ता रोको आंदोलन किया । उसके कुछ मिनट बाद ही वहां पर 50 फीट ऊंचा राज्य सरकार का प्रतीकात्मक पुतला जलाकर नारे लगाए गए। बाद में यह मोर्चा धामणगांव रास्ते पर नागपुर बायपास पहुंचा। वहां भी टायर जलाकर यातायात रोका गया।

बार असोसिएशन ने की कार्रवाई करने की मांग

पुसद में बार एसोसिएशन ने जालना के आंदोलनकारियों पर हुए हमले की निंदा कर इसके लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारी-कर्मी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इस संबंध में लिए गए प्रस्ताव का अनुमोदन एड.विवेक पांडे, एड.पवनकुमार जैन ने किया। बार के अध्यक्ष एड.शिवाजी खराटे, सचिव गोपाल मस्के, जिला महासचिव एड.अभिषेक रूढे के नेतृत्व में मोर्चा एसडीओ कार्यालय पहुंचा। जहां एसडीओ को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें एड.अभिमान खैरमोडे, एड.प्रशांत देशमुख, एड.तलाह मिर्जा, एड.माधव माने, एड.नय्यर खान, एड.भारत जाधव, एड.राजेश गावंडे, एड.अभीजीत राठोड, एड.अर्चना मोरे, एड.अनिता देशमुख, एड.छाया देशमुख, एड.आरिफ अहमद, एड.जहिर खान आदि के साथ वकीलों ने हिस्सा लिया।

Tags:    

Similar News