भालू के हमले में किसान गंभीर
- भालू का हमला
- हमले में किसान गंभीर हुआ
डिजिटल डेस्क, आर्णी. तीन भालुओं ने अचानक खेत में काम कर रहे किसान पर हमला किया। जिसमें किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना बुधवार की दोपहर को तहसील के ग्राम कापेश्वर खेत परिसर में उजागर हुई। हमले में घायल किसान का नाम ग्राम कापेश्वर निवासी आकाश माणिक दुधकर (32) है। बुधवार सुबह 10 बजे आकाश खेत में बैल चराने गया था। इस दौरान अचानक 3 भालुओं ने उसपर हमला किया। उसने शोर मचाने पर पड़ोस के खेत से लोग दौड़कर आए और उन्होंने सभी भालुओं को खदेड़ दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल आकाश को उपचार के लिए सावली सदोबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए।
यहां प्राथमिक उपचार कर उसे आगे के उपचार के लिए यवतमाल जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। 3 भालुओं ने आकाश को जकड़कर रखा हुआ था। उसके सिर में गंभीर चोट आयी है। पड़ोसी किसानों ने आकाश की जान बचायी। बीते कुछ समय में परिसर में किसानों पर वन्यजीव (भालू) के हमले बढ़े हैं। इन भालुओं का वन विभाग व्दारा बंदोबस्त किए जाने की मांग परिसर के किसानों ने की है। किसानों पर हमले की घटनाओं को देखते हुए किसानों में भय व्याप्त है।