यवतमाल: गौवंश की तस्करी का हुआ पर्दाफाश, लगभग 4 लाख का माल जब्त, एक गिरफ्तार
- तीन पशु और वाहन समेत 3.95 लाख का माल बरामद
- गौवंश तस्करी का पर्दाफाश हुआ
- तस्करी का पर्दाफाश करते हुए एक युवक गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, यवतमाल. शहर पुलिस के डीबी दल ने गौवंश की तस्करी का पर्दाफाश करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर 3 मवेशी और वाहन समेत 3 लाख 95 हजार रुपए का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई रविवार तड़के शहर के मकवानी पार्क परिसर में की गई। पकड़े गए आरोपी की पहचान यवतमाल निवासी शेख शाहरुख शेख उस्मान(28) के तौर पर हुई है। शनिवार 23 मार्च की रात को 11 बजे शहर पुलिस का दल कोंबिंग ऑपरेशन चला रहे थे। शहर पुलिस के डीबी दल को सूचना मिली कि, शहर के मकवानी पार्क परिसर में कुछ युवक गाैवंशी तस्करी कर ले जा रहे है। शहर पुलिस डीबी दल उक्त स्थान पर पहुंंचा। तब एक सफेद रंग का अलिशान वाहन से कुछ युवक उतरे वे एमएच 34 एबी 7134 नंबर के मैक्जिमो वाहन में मवेशी जबरन डालते रहे थे। पुलिस को वहां अचानक देखकर उक्त आरोपी समेत उसके 6 साथी अलिशान वाहन से भाग खड़े हुए, लेकिन पुलिस ने आरोपी शेख शाहरूख को धरदबोचा। पुलिस ने मैक्जिमो वाहन कीमत 3 लाख रु. और 3 मवेशी कीमत 95 हजार रुपए समेत कुल 3 लाख 95 हजार रु. माल जब्त करके आरोपी के खिलाफ शहर पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया है। यह कार्रवाई एसपी डा. पवन बन्सोड़, अतिरिक्त एसपी पीयुष जगताप, शहर थानेदार सतीश चवरे के मार्गदर्शन में डीबी दल के एपीआई संजय आत्राम, एपीआई प्रकाश पाटील, अन्सार बेग, प्रदीप नाईकवाडे, रावसाहेब शेंडे, अश्विन पवार, मिलिंद दरेकर, गौरव ठाकरे, प्रदीप कुरडकर, अभिषेक वानखडे आदि ने की।
हिंगणघाट पुलिस ने पकड़े दो शराब तस्कर, दो फरार
उधर हिंगणघाट उपविभागीय पथक ने वडनेर पुलिस थाना हद में नाकाबंदी करते हुए देशी शराब की ढुलाई करनेवालों पर कार्रवाई की। जिसमें फोरवीलर वाहन, दोपहिया सहित देशी शराब का कुल 9 लाख 90 हजार रुपए का माल जब्त किया। शिवरगांव परिसर में 23 मार्च को की गई इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा दो फरार हो गए। आरोपियों में यवतमाल के वार्ड क्रमांक 4 निवासी संतोष शिवप्रसाद सलामपुरिया (47), वडनेर के पंचशील नगर निवासी चंदू दिवाकर जीवतोड़े (28), प्रफुल उर्फ पप्पू दिवाकर जीवतोड़े व यवतमाल निवासी दीपक मेश्राम शामिल हैं। कार्रवाई में देशी-विदेशी शराब, कार, मोबाइल, दोपहिया समेत कुल 9 लाख 90 हजार का माल जब्त किया। स्थानीय अपराध दल की टीम व उपविभाग हिंगणघाट ने गुप्त जानकारी के आधर पर शिवरगांव परिसर में यह छापामार कार्रवाई की। उक्त कार्रवाई स्थानीय अपराध दल के पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाड के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक मनोज वाडीवे, पुलिस उपनिरीक्षक उमाकांत राठोड, चंद्रकांत बुरंगे, महादेव सानप, पवन पन्नासे, मनीष कांबले, दिनेश बोतकर, अंकित जीभे व अमोल खाड़े ने की।