यवतमाल: जिले में शीतलहर का प्रकोप, अलाव ही सहारा

  • शीत लहर का प्रकोप मंगलवार तड़के से ही शुरू
  • अलाव ही सहारा, आग तापते नजर आए लोग

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-06 12:23 GMT

डिजिटल डेस्क, यवतमाल. जिले में शीत लहर का प्रकोप मंगलवार तड़के से ही शुरू हो गया। जिसके चलते मंगलवार को विलंब से सुबह हुई।इस प्रकार दोपहर 1:00 बजे बजे तक सूरज के दर्शन नहीं हुए। बुधवार को भी यही नजारा रहा। बीती रात में 7:30 बजे हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। शीतलहर के प्रकोप से सभी लोग ऊनी वस्त्र, जर्किंग, मफलर, बंदर टोपी आदि पहनकर दिखाई दे रहे थे। यही नहीं स्वेटर की खरीदारी भी दिखाई दी। चाय पीने के लिए चाय के दुकानों पर भीड़ नजर आई। बदली और शीत लहर प्रकोप से सोयाबीन, कपास, गेहूं, चना, मूंगफली आदि पर क्या असर होता है इसकी अधिकृत जानकारी नहीं मिल पाई है। मगर आगामी दो-तीन दिनों में ऐसे ही स्थिति रहने की जानकारी मौसम विशेषज्ञ ने दी है। यही नहीं सुबह और शाम को जगह-जगह पर अलाव जलते दिखाई दिए। इस अलाव के इर्दगिर्द लोग नजर आए।

Tags:    

Similar News