यवतमाल: जब्त की गई 85 ब्रास रेत घरकुल लाभार्थियों को बांटी

  • यवतमाल तहसीलदार ने की कार्रवाई
  • जब्त की गई 85 ब्रास रेत
  • घरकुल लाभार्थियों को बांटी गई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-17 13:56 GMT

डिजिटल डेस्क, यवतमाल. तहसील के अकोलाबाजार में खुले स्थान पर 85 ब्रास रेत रखी गई थी। इसकी जानकारी यवतमाल के तहसीलदार डा.योगेश देशमुख को मिलते ही उन्होंने इस छापामार कार्रवाई कर यह रेत अकोलाबाजार के घरकुल लाभार्थियों को मुफ्त में बांट दी। जिले में रेत घाट के ठेके इस वर्ष नहीं दिए गए हैं। इसी का लाभ रेत तस्कर उठाकर कहीं पर भी खुले प्लॉट या खेत मेें रेत का भंडारण कर रहे हैं। अडाण नदी के किनारे से यह रेत तस्करों द्वारा लाई गई थी। अकोलाबाजार मे उसे जमा कर के रखा गया था। इसकी शिकायत जैसे ही तहसीलदार के पास आयी, उन्होंने अकोलाबाजार में जाकर यह 85 ब्रास रेत जब्त की। इस कार्रवाई की जानकारी एसडीओ अनिरुध्द बक्षी को दी गई थी।

छापा मारनेवाले दल में नायब तहसीलदार गोरलेवार, मंडल अधिकारी प्रितम गोडे, कोतवाल बाबाराव देवकते आदि का समावेश था। 5 स्थानों पर यह रेत जमा की गई थी। रेत पकड़ने के बाद उसका पंचनामा आदि कर यह रेत अकोलाबाजार के ही घरकुल लाभार्थियों को मुफ्त में बांट दी गई। इस रेत का भंडारण किसने किया था इसकी जांच की जा रही है। घरकुल लाभार्थियों को रेत बांटते समय सरपंच योगेश राजुरकर, उपसरपंच प्रवीण मोगरे, ग्रामविकास अधिकारी सुनील भाकरे, ग्रापं कर्मचारी आदि उपस्थित थे। इस तरह रेत मिलने से घरकुल लाभार्थी खुशी से फुले नही समा रहे हैं।

Tags:    

Similar News