आर्णी: दूषित जलापूर्ती से 40 और हुए बीमार, स्वास्थ्य अधिकारी ने लिया जायजा, स्थिती पर नियंत्रण
- मरीजों का उपचार जारी
- टैंंकर एवं मिनरल वाटर भरने ग्रामवासियों की भीड़
डिजिटल डेस्क, आर्णी, राजेश माहेश्वरी। तहसील के शेंदुरसनी ग्राम में जलापूर्ती योजना की पाइप लाइन लीकेज होने से नलों में गंदा पानी आ रहा है। ताजा मामले में 40 नए मरीज सामने आए। 11 जुलाई से 13 जुलाई तक 200 से जादा मरीजों की तबियत बिगड़ने के बाद उपचार जारी है। ग्राम में डायरिया से लोग बीमार हो रहे हैं। तहसील स्वास्थ्य विभाग, जिला स्वास्थ्य विभाग, पंचायत समिती द्वारा मामले को गंभिरता से लेते हुए प्राथमिक शाला में शिविर लगा मरीजों का उपचार किया जा रहा है, आज 20 से ज्यादा मरीजों ने पेट दर्द और दस्त की शिकायत की। पंचायत समिती के बीडीओ रमेश खरोडे, तहसिल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जाधव, विस्तार अधिकारी इश्वरसिंह बघेल ने ग्राम का जायजा लिया। जहां पाइपलाइन लीक थी, उसे ठीक कराने का निर्देश दिया। की नालियों की सफाई करने के दिशा निर्देश दिये गये। नए मरीजों का इलाज शुरु है। बीडीओ रमेश खरोडे, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जाधव ने गांव की नालियों की सफाई करने और आशा वर्करों को घर घर जाकर जीवन ड्राप देने तथा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के तहत मिनरल पानी की बोतल और साफ पानी के टैंकर भेजने का आश्वासन दिया।
मरीजों का उपचार जारी
डॉ समृद्धि राठोड, सह स्वास्थ्य विभाग के तालुका आरोग्य अधिकारी डॉ.पवन जाधव, वैद्यकिय अधिकारी अंबिका अलकटवार, अश्विनी वाघमारे, एकनाथ शिंदे, अनिल कावले, विजय चव्हाण, ज्ञानदीप भगत, राजू खरतडे, संगीता पवार, वंदना रोडे उपचार कर रहे हैं। हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं।
टैंंकर एवं मिनरल वाटर भरने ग्रामवासियों की भीड़
बीडिओ रमेश खरोडे एवं तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जाधव के निर्देश पर शाम साढ़े चार बजे टैंकर और मिनरल वाटर की बैरल पहुंची, इस दौरान पानी भरने के लिए ग्रामवासियों की भीड़ जमा हो गई थी।