भारी नुकसान: रिपोर्ट करने पिता थाने जा रहा था तो पुत्र ने घर में लगाई आग, सामान जलने से दस लाख रूपए से अधिक का नुकसान
- थाने जा रहा था पिता तो पुत्र ने घर में लगाई आग
- गृहस्थी का सामान सहित घर जला
- दस लाख रूपए से अधिक का नुकसान
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुत्र की हरकतों से तंग होकर पिता जब थाने में उसकी रिपोर्ट करने जा रहा था तभी पुत्र द्वारा घर में आग लगा दी जिससे घर सहित गृहस्थी का सामान जल गया। रास्ते में पिता को पुत्री से घर में भाई द्वारा आग लगा देने की सूचना मिली तो वह वापिस लौटा तब तक घर सहित गृहस्थी का १० लाख रूपए से अधिक सामान जल गया था। घटना दिनांक १२ जून को सुबह ७ बजे की है। फरियादी पिता अकाली चौधरी पिता पुसुआ चौधरी उम्र ५९ वर्ष निवासी ग्राम कचौरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पुत्र सुरेश चौधरी के विरूद्ध मामला कायम कर विवेचना में लिया है।
फरियादी पिता अकाली चौधरी ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि उसके दो लडके है बडा दिव्यांग है शादीशुदा है छोटा पुत्र सुरेश शराब पीने का आदी है तथा शराब पीकर घर आकर उसके तथा अपनी सिया बाई के साथ विवाद एवं गाली-गलौंच करता है। दिनांक १० जून को सुरेश ने उसके साथ गाली-गलौंच की थी जिसकी रिपोर्ट करने दिनांक १२ जून को सुबह ७ बजे थाने जा रहा था। रास्ते में था तभी पुत्री सरस्वती ने फोन से बताया कि भाई सुरेश ने घर में आग लगा दी है पूरा घर आग से जल रहा है तब वापिस घर लौटा तो देखा कि पूरा घर व घर में रखा पूरा सामान गेहंू चावल, दाल कपडा व अन्य सामग्री करीब १० लाख रूपए का सामान जल गया है।