जुर्म: मवेशियों की तस्करी पर ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार, शहडोल से 19 भैंस-पडा लेकर सतना आ रहा था वाहन
- पुलिस ने मवेशियों की तस्करी पर की बड़ी कार्रवाई
- चालक को किया गिरफ्तार
- वाहन में ला रहे थे 19 भैंस-पडा
डिजिटल डेस्क, सतना। अमरपाटन पुलिस ने मवेशियों की तस्करी पर ट्रक जब्त करने के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया, जिसके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार रात को ट्रक क्रमांक यूपी 70 एफटी 0973 शहडोल की तरफ से तेज रफ्तार में सतना की ओर जा रहा था।
तब पुख्ता सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर नादन टोला फ्लाई ओवर के पास नाकाबंदी कर ट्रक को रोक लिया गया, जिसकी तलाशी लेने से 8 पडा और 11 भैंस लोड पाई गईं, लेकिन जब चालक दीपक पुत्र रामाश्रय कुशवाहा निवासी वीरनई थाना रामपुर बाघेलान, से पशुओं के परिवहन संबंधी कागजात मांगे गए तो आरोपी कुछ भी पेश नहीं कर पाया।
पंजीबद्ध किया गया अपराध
ऐसे में मवेशियों को कब्जे में लेकर नजदीकी गौशाला में रखवाया गया, वहीं ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा कराते हुए आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 और मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कायमी की गई। जब्त ट्रक और मवेशियों की कुल कीमत 13 लाख रुपए निकाली गई है। पशु तस्करी में वाहन मालिक समेत अन्य आरोपियों की संलिप्तता की पड़ताल प्रारंभ की गई है। जरूरी साक्ष्य मिलने पर उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी