मामला दर्ज: ड्राइवरों से सस्ते में खरीद लेते थे डीजल, दो ढाबों से 90 लीटर बरामद

  • ड्राइवरों से डीजल खरीदकर महंगे दाम पर बेचने का मामला
  • दो ढाबों से 90 लीटर बरामद
  • आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-10 14:09 GMT

डिजिटल डेस्क, सिवनी। हाइवे के किनारे ढाबों में ड्राइवरों से डीजल खरीदकर उसे महंगे दाम पर बेचने के मामले में धूमा पुलिस ने कार्रवाई की है। दो ढाबों में दबिश के दौरान 90 लीटर डीजल जब्त किया गया। पुलिस ने दो आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सनाइडोंगरी में हाइवे के किनारे गजेंद्र ढाबा में जांच की गई। यहां पर ढाबा संचालक संतकुमार पिता रघुनाथ यादव (40) के पास से एक कैन में भरा 45 लीटर डीजल मिला। डीजल भी ऐसी जगह रखा था जहां पर कभी भी कोई घटना हो सकती थी। इसी प्रकार घूरवाड़ा में विपुल ढाबा में 45 लीटर डीजल मिला। ढाबा संचालक कार्तिक पिता लेखराम चौकसे (26) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

खाना खिलाकर आधे रेट में लेते हैं डीजल

जानकारी के अनुसार कई ढाबा संचालक ट्रक, कंटेनर और अन्य बड़े वाहन चालकों को ढाबें में मुफ्त खाना खिलाकर आधे रेट में डीजल खरीद लेते हैं। यह सिलसिला काफी समय से कई ढाबों में चल रहा है।धूमा पुलिस की कार्रवाई में थाना प्रभारी सतीश उईके,एसआई सौरभ शर्मा,आरक्षक अरूण पटेल,रवि यादव शामिल रहे।

Tags:    

Similar News