शहडोल: नाबालिग को अगवा कर ले जाते युवक पकड़ाए
- सोशल मीडिया से दोस्ती कर इंदौर से पहुंचे थे आरोपी, पुलिस ने रास्ते में दबोचा
- नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि इंस्ट्राग्राम के माध्यम से बातचीत शुरु हुई।
डिजिटल डेस्क,शहडोल। सागर निवासी दो युवक बुढ़ार की नाबालिग लडक़ी को अगवा कर बाइक से ले जाते समय दबोच लिए गए। पुलिस ने आरोपी आशीष विश्वकर्मा 30 वर्ष पिता जयराम विश्वकर्मा निवासी गोढू खिमलासा जिला सागर एवं नीलेश पिता कंछेदी विश्वकर्मा निवासी खुरई जिला सागर को कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पिता ने थाना बुढ़ार में रिपोर्ट किया था कि उसकी नाबालिक 14 वर्ष 6 माह की उसकी लडक़ी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर कहीं भगा ले गया है। तत्काल सक्रिय होकर पुलिस ने नाकाबंदी की। सूचना पर यातायात चौकी हाईवे में चेकिंग के दौरान तैनात यातायात के अधिकारी एवं जवानों द्वारा उक्त नाबालिक लडक़ी को दो लडक़ों सहित जो अपहृत कर ले जा रहे थे, पकड़ लिया और बुढ़ार पुलिस को सूचना दिया। पुलिस हाईवे चौकी के सामने से दोनों लडक़ों के कब्जे से नाबालिक लडक़ी को दस्तयाब कर सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया।
नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि इंस्ट्राग्राम के माध्यम से बातचीत शुरु हुई। इसके बाद इन लोगों से फोन से बात होने लगी। उसे लेने के लिए इंदौर से मोटर सायकिल चलाकर यहां तक आ गए और मैहर ले जाने को बोलकर बहला फुसलाकर ले जा रहे थे। पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 09 एक्सएम 1747 को जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त दस्तयाबी में थाना प्रभारी संजय जायसवाल के नेतृत्व में एएसआई नवीन सिंह, प्रधान आरक्षक आसिफ, आरक्षक राजकुमार, अक्षय, बलभद्र, कीर्ति तथा थाना यातायात से यातायात प्रभारी एसएन भगत, एएसआई संतोष, मतीन एवं गया उद्दे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।