Shahdol News: पटाखा दुकानों को अनुमति जारी होने के बाद भी दुकान खोलने से किया मना
- बाणगंगा मैदान से पटाखा दुकानों को हटवाया
- व्यापारियों ने बताया कि प्रशासन के अधिकारियों ने उनकी इस मांग को भी खारिज कर दिया।
Shahdol News: दीपोत्सव पर्व पर दीपावली से देवउठनी एकादशी यानी 12 नवंबर तक बाणगंगा मैदान में पटाखा दुकानों को दुकान लगाने की अनुमति जारी होने के बाद भी दुकान लगाने मना कर दिया गया। सोमवार को पटाखा दुकान लगाने की अनुमति प्राप्त 112 पटाखा व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से दुकान लगाने की गुहार लगाई तो अधिकारियों ने यह कहकर मना कर दिया कि बाणगंगा मैदान में 15 नवंबर को राज्यपाल व मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसकी तैयारी के लिए टेंट लगाए जा रहे हैं, इसलिए पटाखे की दुकान अब नहीं लगेगी।
लाखों का नुकसान-
पटाखा व्यापारी ओमप्रकाश गुप्ता, सुनील मिश्रा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, सौरभ गुप्ता, राजेंद्र सोंधिया, प्रदीप तिवारी, मनीष कनकने, हिमांशु रिछारिया, आशीष गुप्ता, सनल साहू, अखिलेश मिश्रा व मोहम्मद निषाद सहित अन्य ने बताया कि बाणगंगा मैदान पर 12 नवंबर तक पटाखा दुकान लगाने के लिए व्यापारियों ने निर्धारित शुल्क जमा किया था।
इसमें नगर पालिका को बैठकी शुल्क प्रत्येक दुकानदार दो हजार रूपए, बिजली अस्थाई कनेक्शन ढाई हजार और टेंट का चार हजार रूपए शामिल है। यहां पर 112 दुकानें थीं। प्रशासन द्वारा दुकान हटवाए जाने के बाद व्यापारियों को लाखों रूपए का नुकसान हुआ है।
अधिकारियों ने नहीं बताई जगह-
व्यापारियों की मांग थी कि बाणगंगा मैदान में सीएम के कार्यक्रम के कारण दुकान संचालन संभव नहीं है तो शहर में दूसरे स्थान पर जगह उपलब्ध करवाई जाए। इसके लिए टेक्निटकल स्कूल मैदान की मांग कर रहे थे। व्यापारियों ने बताया कि प्रशासन के अधिकारियों ने उनकी इस मांग को भी खारिज कर दिया।