Shahdol News: राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री का 15 नवंबर को शहडोल में कार्यक्रम प्रस्तावित

  • कर्मचारी कर्तव्यनिष्ठा से निभाएं दायित्व : कमिश्नर
  • जब तक लोग अपने-अपने घर में सकुशल न पहुंच जाए तब तक वाहनों की मॉनिटरिंग करें।
  • कार्यक्रम में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इस बात विशेष ध्यान रखें।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-12 08:42 GMT

Shahdol News: मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 15 नवंबर को शहडोल में कार्यक्रम प्रस्तावित है। सोमवार को कमिश्नर श्रीमन् शुक्ला ने प्रस्तावित कार्यक्रम में तैयारियों की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि यह कार्यक्रम राज्य स्तरीय है और शहडोल संभाग के तीनों जिले शहडोल, उमरिया व अनूपपुर का कार्यक्रम है।

इसलिए जिस भी अधिकारी-कर्मचारी को जो भी दायित्व सौंपा जाता है तो उसे वे पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाएं। कमिश्नर ने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इस बात विशेष ध्यान रखें।

जब तक लोग अपने-अपने घर में सकुशल न पहुंच जाए तब तक वाहनों की मॉनिटरिंग करें। इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया जाए। आयोजन को लेकर कमिश्नर ने पार्किंग व्यवस्था, भोजन, बिजली व्यवस्था के साथ ही लोकार्पण व भूमिपूजन के साथ ही हितलाभ वितरण की समीक्षा की।

बैठक में डीआईजी सविता सुहाने, सीसीएफ अजय कुमार पांडे, कलेक्टर उमरिया धरणेंद्र कुमार जैन, अनूपपुर हर्षल पंचोली, एसपी कुमार प्रतीक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News