रेलमंत्री से सांसद की मुलाकात के 14 माह बाद भी नागपुर के लिए सीधी ट्रेन का इंतजार

भास्कर अभियान : सांसद ने कहा- रेलवे के अधिकारियों ने बोर्ड से मंजूरी के लिए भेजा है पत्र

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-22 10:19 GMT

डिजिटल डेस्क,शहडोल।

जबलपुर-नागपुर वाया शहडोल सीधी ट्रेन को लेकर सांसद हिमाद्री सिंह ने 28 मार्च 2022 को रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद सांसद ने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में बताया कि रेलमंत्री ने 6 माह ट्रायल पर ट्रेन चलाने के आदेश दिए हैं। इधर, इस आदेश के 15 माह बाद भी आदिवासी अंचल शहडोल को नागपुर के लिए सीधी ट्रेन की सौगात नहीं मिली। इस संबंध में स्थानीय सांसद हिमाद्री सिंह ने बताया कि इस संबंध में 5 जून को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) के अधिकारियों से बात की थी। उन्होंने बताया कि जबलपुर से शहडोल होते हुए ट्रेन चलाने के रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है। सांसद ने बताया कि रेल अधिकारियों से प्रस्ताव की कॉपी भी मांगी है, ताकि रेलमंत्री से बात की जा सके।

जबलपुर से इस समय पर ट्रेन चलाने की मांग

अंचल के नागरिकों की एक दशक से ज्यादा समय से नागपुर के लिए सीधी ट्रेन की मांग है। एक एक्सप्रेस ट्रेन जबलपुर से शाम 5 बजे रवाना होकर कटनी, चंदिया, उमरिया, बिरसिंहपुर, शहडोल, बुढ़ार, अनूपपुर, जैतहरी से आगे रायपुर होते हुए अगले दिन सुबह 7 बजे नागपुर पहुंचे। वहां से रात 9 बजे वापसी में इसी रुट से होते हुए अगले दिन सुबह 11 बजे जबलपुर पहुंचे। इसमें अगर निर्धारित समय पर जबलपुर व नागपुर में प्लेटफार्म खाली नहीं हो तो ट्रेन आधारताल से इतवारी के बीच चलाने की मांग है।

इसलिए जरूरी है ट्रेन

अंचल से बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए नागपुर व जबलपुर के लिए सफर करते हैं। इस समय पर ट्रेन चलने से दोनों ही शहर तक उपयुक्त समय में पहुंच सुनिश्चित होगी।

शहडोल संभाग के जिन लोगों को हाईकोर्ट व मेडिकल के काम से जबलपुर जाना है तो वे लोग सुबह 11 बजे जबलपुर पहुंचेंगे और शाम 5 बजे वापस आ सकेंगे।

आदिवासी अंचल के ऐसे लोग एक दिन के लिए इलाज व परीक्षण करवाने नागपुर जाएंगे तो इस समय पर ट्रेन चलने से वहां सुबह पहुंचेंगे और रात में आराम से वापसी कर सकेंगे।

संभाग के नागरिकों की प्रतिक्रिया

क्षेत्र के लोग एक अदद ट्रेन ही तो मांग रहे हैं। अंचल के जनप्रतिनिधि इस मांग को प्रमुखता से रखकर सौगात दिलवा सकते हैं। इससे संभाग के रहवासियों को आवागमन में बड़ी सहूलियत मिलेगी।

राजेश अनूपपुर

भोपाल से जबलपुर के बीच चलने वाली वंदेभारत ट्रेन का समय ऐसा हो कि जबलपुर से शहडोल-अंबिकापुर की कनेक्टिविटी बन जाए। इससे लोग सीधे भोपाल से शहडोल तक पहुंच सकेंगे।

रविंद्र तिवारी शहडोल

शहडोल संभाग के स्टेशनों से होते हुए नागपुर के लिए सीधी ट्रेन को लेकर फिलहाल जानकारी नहीं है।

आरएल मीणा पीआरओ एसईसीआर रेलवे

Tags:    

Similar News