शहडोल: एसडीएम के खिलाफ ग्रामीणों ने की नारेबाजी

  • जवाब में कहा- बैठक में गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे थे ग्रामीण
  • ग्रामीणों को समझाइश दी गई कि बैठक में वही चर्चा होगी जो एजेंडा में है, इस पर वे विरोध में उतर आए।
  • एसईसीएल द्वारा ग्रामीणों को उपलब्ध करवाए जाने वाले रोजगार पर चर्चा होनी थी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-18 11:58 GMT

डिजिटल डेस्क,शहडोल। कलेक्ट्रेट परिसर पर शुक्रवार दोपहर रामपुर बलिया से पहुंचे ग्रामीणों ने एसडीएम अरविंद शाह के खिलाफ नारेबाजी की। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 13 जून को एसईसीएल अधिकारी व ग्रामीणों के बीच बैठक में एसडीएम का व्यवहार सही नहीं था। उन्होंने सामान्य चर्चा के बजाए ग्रामीणों से ही सवाल किया कि बैठक में पांच लोगों को आना था तो अटरिया व बछिया के ग्रामीणों को मिलाकर 10 लोग कैसे आ गए।

ग्रामीणों ने एसडीएम के व्यवहार को सही नहीं ठहराते हुए कार्रवाई की मांग रखी। इधर, इस पूरे मामले पर एसडीएम अरविंद शाह का कहना है कि 13 जून को बैठक पूर्व नियोजित कार्यक्रम में बुलाई गई थी।

इसमें एसईसीएल द्वारा ग्रामीणों को उपलब्ध करवाए जाने वाले रोजगार पर चर्चा होनी थी। इसके लिए पहले से तय है कि ग्रामीणों की ओर से पांच लोग बैठक में आएंगे। इस दौरान पांच से ज्यादा लोग बैठक में पहुंचे और एजेंडा के विपरीत ऐसे सवाल उठा रहे थे तो जो हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर था।

ग्रामीणों को समझाइश दी गई कि बैठक में वही चर्चा होगी जो एजेंडा में है, इस पर वे विरोध में उतर आए।

Tags:    

Similar News