युवाओं ने कहा-शहडोल में है विकास की संभावनाएं

छोटे उद्योगों से रोजगार के बढ़े अवसर, रेल कनेक्टिविटी हो बेहतर, मिले हवाई पट्टी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-23 09:07 GMT

डिजिटल डेस्क,शहडोल।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को लालपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। पकरिया गांव में जनजातीय समाज के लोगों से मुलाकात करेंगे। पीएम के शहडोल दौरे को लेकर शहडोल शहर के युवाओं में भी खासा उत्साह है तो विकास को लेकर उम्मीदें भी है। दैनिक भास्कर ने शहडोल में ऑटोमोबाइल, होटल, सराफा, गैस एजेंसी के कारोबार से जुड़े युवाओं से बात की। इसमें युवाओं ने खुलकर विचार रखे। सबकी यही मांग है कि प्रधानमंत्री आदिवासी अंचल में आ रहे हैं तो जाहिर है उनसे उम्मींदे भी बड़ी होगी।

रेलवे के माध्यम से शहडोल को बड़े शहरों से बेहतर कनेक्टिविटी जरूरी है। हवाई पट्टी की सुविधा की जरूरी है। जिससे लोग इमरजेंसी पडऩे पर एयर एबुंलेंस तो बुलवा सकें। अभी तो जरूरत पड़ी तो 70 किलोमीटर दूर उमरिया जाना पड़ता है।

- शांतनु गुप्ता

उद्योग से रोजगार में स्थानीय लोगों की भागीदारी बढऩी चाहिए। अंचल के कई युवा आईटी व दूसरे सेक्टर में डिग्री प्राप्त कर रोजगार के लिए पलायन करने विवश हैं। नए उद्योग खुलने से युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर तैयार होंगे।

- आदित्य चपरा

शहडोल के लिए जरूरी है दूसरे शहरों से बेहतर सडक़ कनेक्टिविटी। यहां से बांधवगढ़ जाना हो या रायपुर। उमरिया की कनेक्टिविटी हो या मंडला से नागपुर। बेहतर सडक़ नहीं होने से दुघर्टनाएं भी हो रही है।

- सिमर अरोरा

एमएसएमई की दिशा में ध्यान देने की जरूरत है। इससे कोयला खदान से संबंधित छोटे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। जो युवा नए स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो लोन की सुविधा आसान बनानी चाहिए। स्किल डेवलपमेंट से संबंधित संस्थान खुलने चाहिए।

- अभिषेक प्रताप तिवारी

शहडोल में मेडिकल की बेहतर सुविधा का अभाव हमेशा से रहा है। लोगों को इलाज के लिए अभी भी नागपुर, रायपुर, बिलासपुर की दौड़ लगानी पड़ती है। इस दिशा में बेहतरी की उम्मीदें हैं, जिससे लोगों को घर के समीप ही बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके।

- सोमेंद्र गुप्ता

वनोपज से उत्पाद के सेक्टर में काम करने की जरूरत है। शहडोल के आसपास वनोपज भरपूर मात्रा में निकलता है। इसका बेहतर प्रबंधन कर रोजगार के अवसर बढ़ाए जाने की जरूरत है। आवागमन की सुविधा में इजाफा जरूरी है।

- योगेश गुप्ता

Tags:    

Similar News