जल गंगा संवर्धन अभियान: गली-गली पहुंचेगी टीम, बताएंगे पानी का महत्व, तालाबों की सफाई और जल भराव के लिए चलेगा विशेष अभियान
- जल गंगा संवर्धन अभियान के क्रम में जिलेभर में गांव-गांव, गली-गली तक लोग पहुंचेंगे
- नागरिकों को पानी का महत्व बताने के साथ ही पौधरोपण के लिए प्रेरित करेंगे
- वर्षा जल को संग्रहित करने की समझाइश देंगे
डिजिटल डेस्क, शहडोल। जल गंगा संवर्धन अभियान के क्रम में जिलेभर में गांव-गांव, गली-गली तक लोग पहुंचेंगे। नागरिकों को पानी का महत्व बताने के साथ ही पौधरोपण के लिए प्रेरित करेंगे। वर्षा जल को संग्रहित करने की समझाइश देंगे। अभियान के पहले चरण में जल संरचनाओं के जीर्णाेद्धार व पुनर्जीवन का काम प्रारंभ किया गया है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत मउ स्थित बगरहा नाला की साफ-सफाई व ग्राम पंचायत जमुनी में तालाब का जीर्णाेद्वार का कार्य, चेक डैम झिरिया का कार्य, ग्राम पंचायत जनकपुर में नाले की साफ-सफाई, ग्राम पंचायत नौढिया में कपिल धारा कूप निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत आखेटपुर में नाली की साफ-सफाई के कार्य किये गए। इनमें स्थानीय लोगों ने उत्साह से सहभागिता निभाई।
12 जून तक ग्राम सभाएं
जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में 8 से 12 जून तक विशेष ग्राम सभा आयोजित किए जाएंगे। ग्राम सभा में नमामी गंगे परियोजना अंतर्गत जारी दिशा-निर्देशों पर चर्चा, स्कूलों और ऑगनवाडी केन्द्रो में स्वच्छ जल की उपलब्धता पर चर्चा, शुद्ध पेयजल की नियमित उपलब्धता तथा नल-जल योजना के रख-रखाव की व्यवस्था संबंधी चर्चा होगी।
नगरीय निकायों ने बनाई कार्ययोजना
जल गंगा संवर्धन अभियान को लेकर नगरीय निकायों ने भी कार्ययोजना बनाई है। नगर पालिका शहडोल में 7 जून को घर-घर जनसंपर्क, 8 जून को एएसपी बंगले के बगल के तालाब की साफ-सफाई तथा पौधरोपण, 9 को पौनांग तालाब में कलश यात्रा का आयोजन, 10 को शिवम कालोनी, बड़ी भीट तालाब में सफाई, पिचिंग का कार्य, 11 व 12 जून को मुख्यमंत्री अधोसंरचना चतुर्थ श्रेणी अंतर्गत तालाब की साफ-सफाई, 13 को सिटी टैंक तालाब सफाई कार्य, 14 को वर्षा ऋतु के दौरान जल भराव व्यवस्था करना जिससे लोगों के घरों मे पानी न जाए, 15 को वार्ड 16 के प्रहलाद तलैया में सफाई, 16 को प्रतियोगिताओं के विजेताओं को स्थानीय सम्मेलन के माध्यम से नगरपालिका सभागार अथवा मानस भवन में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम। इसी प्रकार नगर पालिका धनपुरी, नगर परिषद बकहो, खाड़ व ब्यौहारी ने भी कार्ययोजना बनाई है।