शहडोल: शिक्षक ने कॉपी में लिखाया किस दुकान से लेनी है ड्रेस
- हुई शिकायत, स्कूल संचालक बोले-नई टीचर से हुई गलती
- छात्र की कॉपी में दो दुकानों का नाम लिखवा दिया।
- अभिभावकों को भी सूचित कर दिया गया है कि वह कहीं से भी किताबें और ड्रेस खरीद सकते हैं।
डिजिटल डेस्क,शहडोल। निजी स्कूलों द्वारा ड्रेस और किताब के नाम पर अभिभावकों को आर्थिक रूप से क्षति पहुंचाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें ज्ञानोदय विद्यालय पर आरोपित किया गया है कि उनके द्वारा दुकान विशेष से स्कूल ड्रेस खरीदा जाए, इस आशय की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की गई है।
व्यवसायी आमोद जैन ने लिखित शिकायत में आरोपित किया है कि विद्यालय की ओर से एक छात्र के होमवर्क कॉपी में लिखाया कि इस दुकान से आपको ड्रेस लेनी है। शिकायत की विभाग द्वारा जांच की जा रही है, वहीं स्कूल संचालक अजय सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि विद्यालय में आई नई टीचर को पता नहीं था, ग्रामीण क्षेत्र से अभी आए अभिभावक को दुकान के बारे में जानकारी नहीं थी।
इसलिए उन्होंने छात्र की कॉपी में दो दुकानों का नाम लिखवा दिया। बाद में यह निर्देशित किया गया कि विद्यालय में ऐसी गलतियां ना की जाएं। अभिभावकों को भी सूचित कर दिया गया है कि वह कहीं से भी किताबें और ड्रेस खरीद सकते हैं।