भास्कर अभियान :: जिन तालाबों पर होना था पौधरोपण वहां अतिक्रमण के चिन्हांकन और सीमांकन में उलझा मामला
- अतिक्रमण हटाने की बात कही तो राजस्व विभाग ने अतिक्रमणकारियों का नाम देकर पल्ला झाड़ लिया।
- सीमांकन के अंदर के सभी अतिक्रमण एकमुश्त हटाया जा सके।
डिजिटल डेस्क,शहडोल। मुख्यमंत्री जल संवर्धन अभियान अंतर्गत शहर के दस तालाबों के बफर एरिया में पौधरोपण की योजना खटाई में पड़ गई। नगर पालिका ने दस तालाबों की सूची राजस्व विभाग को सौंपकर अतिक्रमण हटाने की बात कही तो राजस्व विभाग ने अतिक्रमणकारियों का नाम देकर पल्ला झाड़ लिया।
इस सूची के बाद नगर पालिका सीएमओ अक्षत बुंदेला का कहना है कि उन्हें तालाबों पर अतिक्रमण का चिन्हांकन नहीं बल्कि सीमांकन चाहिए। जिससे सीमांकन के अंदर के सभी अतिक्रमण एकमुश्त हटाया जा सके।
राजस्व और नगर पालिका के बीच चिन्हांकन और सीमांकन के फेर में तालाबों का बफर एरिया एक बार फिर बिना पौधरोपण के रह गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तालाबों को संरक्षित के लिए बफर एरिया में पौधरोपण की योजना पर पूरी तरह से अमल नहीं हो पाया।
इन तालाबों पर होना है पौधरोपण
- वार्ड क्रमांक 8 हनुमान मंदिर के पास
- शहीद भगत सिंह काम्पलेक्स के पीछे
- शहंशाह आश्रम के पीछे
- श्याम केयर हास्पिटल के पीछे
- त्रिदेव होटल के पीछे
- गोरहाई तालाब
- करन तलैया तालाब
- आईजी बंगला के पीछे का तालाब
- घरौला तालाब
- कलेक्टर बंगला के पीछे का तालाब