शहडोल: दिखावा साबित हुआ नगर पालिका का अतिक्रमण हटाओ अभियान

  • सब्जी मंडी में अतिक्रमण, उपभोक्ता हो रहे परेशान
  • सब्जी मंडी प्रवेश मुख्य मार्ग पर सहकारी बैंक के किनारे एक ठेला लगाकर फल की दुकानें लगनी थी।
  • दुकानदारों ने सडक़ पर कब्जा किया हुआ है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-20 13:45 GMT

डिजिटल डेस्क,शहडोल। सब्जी मंडी में सडक़ पर अतिक्रमण के कारण खरीददारी के लिए आने वाले उपभोक्ताओं की परेशानी कम नहीं हो रही है। यहां आवागमन के लिए बनी सडक़ पर ही दुकान लगाए जाने से जाम लगता है और वाहन चालकों को परेशान होना पड़ता है।

नागरिकों ने बताया कि सब्जी मंडी व गंज रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका द्वारा चलाया गया अभियान दिखावा साबित हुआ। एक माह एक दिन की कार्रवाई के बाद दो माह से आगे की कार्रवाई नहीं हुई। दुकानदारों ने सडक़ पर कब्जा किया हुआ है।

लोगों के लिए सब्जी लेना चुनौती से कम नहीं

सब्जी मंडी प्रवेश मुख्य मार्ग पर सहकारी बैंक के किनारे एक ठेला लगाकर फल की दुकानें लगनी थी। यहां से सात से दस फिट पर फल दुकान लगने से आवागमन के लिए सडक़ संकरी हो गई।

सहकारी बैंक के पीछे आलू के लिए दुकानें आबंटित की गई तो चबूतरा की जगह पर लोहे की दुकान बनाकर आलू के अलावा मनहारी व दूसरी दुकानों का संचालन होने लगा।

गंज रोड से सहकारी बैंक के पीछे सब्जी मंडी प्रवेश मार्ग पर एक साथ 5 से 7 ठेला लगातर सडक़ जाम कर दिया जा रह है। जो थोड़ी बहुत जगह बचती है उसमें भी सडक़ पर दुकान लग जाने से वाहनों की आवाजाही के लिए सडक़ पर जगह ही नहीं बचती।

Tags:    

Similar News