शहडोल: 12 साल से टाटा-टाटा, बाय-बाय कर निकल रहीं दो साप्ताहिक ट्रेनें

  • 264 किमी के बीच ब्यौहारी में ठहराव की मांग, भेजा ज्ञापन
  • लोगोंं को हावड़ा और अजमेर अहमदाबाद की ट्रेन पकडऩे के लिए कटनी जाना पड़ता है
  • गर्मी के दिनों में यात्रियों को पानी तक नहीं मिल पाता।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-18 13:34 GMT

डिजिटल डेस्क,शहडोल। ब्यौहारी रेल्वे स्टेशन से निकलने वाली दो ट्रेन संतरागाछी कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस का ठहराव न होने के कारण क्षेत्र के साथ शहडोल संम्भाग और सतना जिला के कुछ पंचायत तथा सीधी संसदीय क्षेत्र के लोगों को सुविधा नहीं मिल पा रही है।

लोगोंं को हावड़ा और अजमेर अहमदाबाद की ट्रेन पकडऩे के लिए कटनी जाना पड़ता है, जबकि यही ट्रेनें ब्यौहारी स्टेशन से गुजरती हैं। सिंगरौली-ब्यौहारी-कटनी रेल खण्ड के बीच दो साप्ताहिक ट़ेन संतरागाछी से अजमेर (18009-18010) व अहमदाबाद से कोलकाता एक्सप्रेस (194131-19414) विगत 12 साल के चल रही हैं, लेकिन ठहराव आज तक नहीं है।

व्यापारी संघ व राजनीति दलों के साथ नागरिकों द्वारा कई बार जीएम व सीधी सांसद को ज्ञापन दिया गया कि अगर दोनों साप्ताहिक ट़ेनों का स्टापेज हो जाता है तो लोगों को कटनी व सिंगरौली न जाना पड़ता।

सिंगरौली के बाद 264 किलोमीटर के मुड़वारा कटनी स्टापेज हैं। ऐसे में यात्रियों को बडी़ असुविधा होती है। गर्मी के दिनों में यात्रियों को पानी तक नहीं मिल पाता। ब्यौहारी रेलवे स्टेशन होकर जब दोनों ट्रेनें निकलती हैं तो क्षेत्रवासी अपने आपको ठगा महसूस करते हुए जनप्रतिनिधियों को बिना कोसे नहीं रहते।

आम नागरिकों व व्यापारी संघ ने एक बार फिर नए सांसद को ज्ञापन प्रेषित करते हुए यहां से गुजरने वाले दो साप्ताहिक ट्रेनों के ठहराव के साथ ही सिंगरौली से भोपाल सुपर फास्ट को एक दिन के लिए इन्दौर तक चलाने की मांग की गई, जिससे सिंगरौंली से ब्यौहारी के आसपास क्षेत्रों के छात्र छात्रोंओं को सीधी ट्रेन कीसुविधा मिल सके।

Tags:    

Similar News