Shahdol News: 10वीं की तिमाही परीक्षा में सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछ लिए गए

  • यह गड़बड़ी सोहागपुर विकासखंड अंतर्गत सामने आई है
  • जिले में विकासखंड स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालयों से प्रश्न पत्र तैयार कराए जाने थे।
  • जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय द्वारा 30 सितंबर को पुन: परीक्षा आयोजित कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-26 08:42 GMT

Shahdol News: कक्षा 10 वीं की तिमाही परीक्षा में लापरवाही सामने आई है। अंग्रेजी विषय की 19 सितंबर को संपन्न कराई गई इस परीक्षा में सिलेबस के बाहर के प्रश्न पूछ लिए गए। छात्रों ने जब इस पर आपत्ति जताई तो जांच के बाद यह परीक्षा निरस्त करते हुए जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय द्वारा 30 सितंबर को पुन: परीक्षा आयोजित कराने के निर्देश दिए गए हैं।

यह गड़बड़ी सोहागपुर विकासखंड अंतर्गत सामने आई है। डीईओ द्वारा जारी आदेश के अनुसार विकासखंड के 47 स्कूलों में अग्रेजी विषय की परीक्षा 30 सितंबर को सुबह 9 से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।

जो पढ़ाया नहीं, वे सवाल आए

बोर्ड के शैक्षणिक कलैंडर के अनुसार तिमाही परीक्षा में वे ही प्रश्न पूछे जाने चाहिए, जहां तक का पाठ्यक्रम कंपलीट हो चुके हैं। सितंबर माह तक के पूरे हुए पाठ्यक्रम के प्रश्नों के स्थान पर आगामी माह होने वाले परीक्षा के प्रश्न पूछे गए, जो नहीं पढ़ाए गए।

जिले में विकासखंड स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालयों से प्रश्न पत्र तैयार कराए जाने थे। सोहागपुर विकासखंड स्थित रघुराज उत्कृष्ट विद्यालय में प्रश्न पत्र तैयार कराए गए। विषयवार शिक्षकों को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन सिलेबस के बाहर के प्रश्न पत्र तैयार कर दिए गए।

Tags:    

Similar News