Shahdol News: 6 ट्रेनें रद्द, 5 घंटे देरी से चली सुपरफास्ट

  • मुदरिया स्टेशन के समीप ओएचई लाइन मरम्मत के लिए ब्लॉक के बाद बिजली आपूर्ति बहाल करने में लापरवाही
  • रेलवे प्रशासन ने 6 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया।
  • डाउन लाइन से ही दोनों ही दिशाओं की ट्रेनों को निकाला गया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-20 11:31 GMT

Shahdol News: शहडोल-कटनी रेलवे लाइन पर मुदरिया रेलवे स्टेशन के समीप ओएचई (ओवर हेड एक्सटेंशन) बिजली सप्लाई लाइन मरम्मत के दौरान हुए शार्ट सर्किट के बाद दर्जनभर सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनें रातभर अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रहींं। कई ट्रेनें पांच से 6 घंटे की घंटे देरी से चलीं।

रेलवे प्रशासन ने 6 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया। रेलवे सूत्रों के अनुसार घटना मुदरिया रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात करीब 12.40 बजे की बताई जा रही है। यहां ओएचई मरम्मत के लिए ब्लॉक लिया। इस बीच अचानक ब्लॉक रद्द करने की घोषणा तो कर दी गई लेकिन ओएचई लाइन में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई।

और अप लाइन ओएचई में जिस स्थान पर करंट नहीं दौड़ रहा था, वहां तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक इंजन के पहुंचते ही इंजन के पेंटों में शार्ट सर्किट हुआ। शार्ट सर्किट इतना तेज था कि अप लाइन के साथ ही डाउन लाइन में भी ओएचई पर करंट दौडऩा बंद हो गया।

इससे बंधवाबाड़ा, घुनघुटी और मुदरिया के बीच अप व डाउन लाइन में ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा। ट्रेनें जहां थीं, वहीं खड़ी हो गईं। इस बीच मशक्कत के बाद डाउन लाइन की ओएचई में करंट दौड़ा लेकिन अप लाइन में आवागमन गुरूवार सुबह तक बाधित रहा। तभी डाउन लाइन से ही दोनों ही दिशाओं की ट्रेनों को निकाला गया।

ये 6 ट्रेनें रद्द

- 08747 बिलासपुर-कटनी

- 08269 चिरिमिरी-चंदिया

- 06618 चिरिमिरी-कटनी

- 08270 चंदिया-चिरिमिरी

- 08748 कटनी-बिलासपुर

- 06617 कटनी-चिरिमिरी

ऐसे परेशान हुए यात्री

दुर्ग से भोपाल जाने वाली ट्रेन क्रमांक 12853 शहडोल से रात 12.25 बजे रवाना हो गई, लेकिन आधे रास्ते में रूक गई। यह गाड़ी बिरसिंहपुर रेलवे स्टेशन सुबह 6.32 बजे पहुंची। गुरूवार को सुबह 10.30 बजे भोपाल पहुंचने वाली यह सुपरफास्ट शाम 3.24 बजे पहुंची। इसी प्रकार भोपाल से दुर्ग जाने वाली 12854 अमरकंटक एक्सप्रेस दो घंटे 51 मिनट की देरी से सुबह 4.25 बजे शहडोल स्टेशन पहुंची।

दुर्ग-छपरा ट्रेन क्रमांक 15160 सारनाथ एक्सप्रेस 4 घंटे 10 मिनट की देरी से सुबह 7.10 बजे शहडोल से रवाना हुई। 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 2 घंटे 16 मिनट की देरी से सुबह 7.41 बजे रवाना हुई। वहीं बरौनी से गोंदिया जाने वाली ट्रेन क्रमांक 15231 गुरूवार दोपहर 3.42 बजे शहडोल पहुंची।

18236 बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर का शहडोल पहुंचने का निर्धारित समय प्रात: 3.08 बजे है। यह गाड़ी गुरूवार सुबह 5.09 बजे शहडोल पहुंची और 3 घंटे 39 मिनट की देरी से सुबह 6.15 बजे रवाना हुई।

घुनघुटी रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर आगे मुदरिया स्टेशन से पहले ओएचई फाल्ट होने के कारण ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा। गुरुवार सुबह तक स्थिति सामान्य हुई।

विपुल सुस्कर, सीपीआरओ एसईसीआर बिलासपुर

Tags:    

Similar News