Shahdol News: सोन नदी पुल में कूदी छात्रा का दूसरे दिन भी नहीं चला पता
- पुल में देख मां ने कहा-चलो, बेटी ने कहा आती हूं, फिर नदी में लगा दिया छलांग
- शाम 5 बजे से दूसरे दिन सुबह 11 बजे तक बांध के गेट बंद कराकर तलाश किया गया, लेकिन छात्रा का पता नहीं चला।
- लापता होने की घटना के बाद परिवार व गांव में मातम का माहौल है।
Shahdol News: सोन नदी के पुल से नीचे कूदी कक्षा 10 वीं की छात्रा राधा कुशवाहा का दूसरे दिन भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी हुई है। छात्रा के इस प्रकार लापता होने की घटना के बाद परिवार व गांव में मातम का माहौल है।
राधा की मां को इस बात का मलाल है कि यदि वह रास्ते में पुल के पास मिली बेटी के साथ हो लेती तो शायद आज उसके पास होती। शुरुआती पड़ताल में पुलिस को मां ने बताया कि वह ऑटो से बाजार से लौट रही थी, पुल के पास खड़ी बेटी को देखकर कहा कि चलो चलते हैं।
बेटी ने कहा कि चलो मैं आती हूं। पता चला कि इसके कुछ ही देर बाद राधा नदी में कूद गई। ज्ञात हो कि राधा कुशवाहा 10 वीं की तिमाही परीक्षा देकर सायकल से घर लौटते समय सोन नदी पुल के ऊपर साइकिल खड़ी करने के बाद पुल से नीचे कूद गई थी।
उसे कूदते हुए वहां से गुजर रहे गांव के एक युवक ने देखा और पुलिस को जानकारी दी। एसडीआरएफ की टीम ने खोजबीन शुरु की। शाम 5 बजे से दूसरे दिन सुबह 11 बजे तक बांध के गेट बंद कराकर तलाश किया गया, लेकिन छात्रा का पता नहीं चला।