Shahdol News: शारदेय नवरात्रि की धूम, मां ज्वालामुखी दरबार में आस्था की भीड़

  • अष्ठमी पर होने वाले खास अनुष्ठान की चल रही तैयारी
  • श्रद्धालुजनों के आने-जाने, बैठने, प्रसाद की व्यवस्था और अन्य सुविधा के लिए व्यवस्था बनाई गई है।
  • सिद्धपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर खास आकर्षण बना हुआ है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-10 08:48 GMT

Shahdol News: शारदेय नवरात्रि पर समूचा अंचल आदिशक्ति मां दुर्गा की उपासना में डूबा हुआ है। साधना, आराधना, उपासना के पर्व पर मां दुर्गा की अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जा रही है। कोयलांचल धनपुरी क्षेत्र में भी दुर्गोत्सव की धूम है।

सिद्धपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर खास आकर्षण बना हुआ है, जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में मां के भक्त पहुंच रहे हैं। यहां 11 अक्टूबर को महाअष्टमी मनाई जाएगी, जिसकी तैयारियां की जा रहीं हैं। महाअष्टमी पर विशेष साज़ सज्जा की जा रही है। हिंदू जन जागरण समिति तैयारी की गई हैं।

श्रद्धालुजनों के आने-जाने, बैठने, प्रसाद की व्यवस्था और अन्य सुविधा के लिए व्यवस्था बनाई गई है। मां ज्वालामुखी मंदिर के अलावा खेर माता मंदिर, मढिय़ा मंदिर सहित विभिन्न पूजा पंडालों में लोग पहुंच रहे हैं। धनपरी रंग मंच, नंबर एक यज्ञ स्थल, नंबर 3 कांप्लेक्स, अमलाई चौक, 3 नंबर स्टेडियम, अमलाई स्टेडियम, दूरभाष केंद्र तिगड्डा, संग्राम सिंह दफाई वार्ड नंबर 21, धनपुरी चार नंबर आदि स्थलों में मां दुर्गा की स्थापना की गई है, जहां लोगों की भारी भीड़ दर्शन करने पहुंच रही है।

काली मंदिर विलियस नंबर 1 वार्ड नंबर 5 स्थित काली मंदिर में सुबह से श्रद्धालु जल चढ़ाने मंदिर पहुंच रहे हैं। बैंजो, तबला, ढोल, मधुर संगीत से अलग-अलग तीन आरती प्रतिदिन होती है।

मंदिर पहुंच मार्ग जर्जर-

नवरात्र पर्व पर मां ज्वालामुखी मंदिर मार्ग अत्यंत जर्जर और कष्टप्रद हो चुका है। मंदिर तक श्रद्धालु नंगे पैर आते-जाते हैं। लेकिन मार्ग में गड्ढे, रोड उखड़ी होने के चलते परेशानी होती है। लोगों का चलना दूभर हो गया है।

Tags:    

Similar News